भारतीय टीम एक और वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है. वहीं टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फाइनल में विरोधी टीम को मात देती है तो टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा लेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा. इतिहास को खंगाले तो टीम इंडिया अक्सर फाइनल स्टेज में चूक जाती है जिसका नतीजा ये है कि साल 2013 के बाद से अब तक भारतीय टीम किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. लेकिन इस बार टीम कुछ बदली बदली सी लग रही है जहां भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतकर नया इतिहास बना दिया है.
भारतीय बल्लेबाज जहां लगातार रन बना रहे हैं वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गेंदबाज विरोधी टीम पर पूरी तरह हावी पड़ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. लेकिन रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. अगर टीम को अच्छी शुरुआत देने में किसी का सबसे बड़ा हाथ है तो वो रोहित ही हैं. एक दो मैचों को छोड़ दें तो रोहित ने अटैकिंग क्रिकेट खेली है और टीम को हर मैच में बेजोड़ शुरुआत दिलाई है. रोहित ने अब तक 503 रन ठोक दिए हैं और वो बैक टू बैक वर्ल्ड कप में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने साल 2019 में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सता रहा है रोहित का डर
पहले 10 ओवरों हिटमैन पलट देता है खेल
रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है. इस वर्ल्ड कप में न्यूनतम 50 गेंद और 1 से 10 ओवर के बीच रोहित की स्ट्राइक रेट 129.53 की है. वहीं रोहित ने इस दौरान 307 रन बनाए हैं और उनकी औसत 102. 33 की है. रोहित मिचेल मार्श, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर, फखर जमां और डेवोन कॉनवे से आगे हैं.
मिचेल मार्श ने 111.94 की स्ट्राइक रेट से 150 रन ठोके हैं और उनकी औसत 37.50 की है. वहीं भारत के शुभमन गिल ने 108. 44 की स्ट्राइक रेट से कुल 167 रन ठोके हैं और उनकी औसत 83.50 की है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 103.22 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बटोरे हैं. वॉर्नर की औसत 56.00 की है. पाकिस्तान के फखर जमां का इसके बाद नंबर आता है. फखर ने 101.17 की स्ट्राइक रेट और 43.00 की औसत से कुल 86 रन बनाए हैं. अंतिम नंबर पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे हैं. कॉनवे ने 100.49 की स्ट्राइक रेट और 51.25 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: