WTC Final: विराट कोहली ने रोहित एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, बल्लेबाजी को लेकर कहा- 'हो जाओ सतर्क'

WTC Final: विराट कोहली ने रोहित एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, बल्लेबाजी को लेकर कहा- 'हो जाओ सतर्क'

टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंची है. पिछले साल उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इस बार फाइनल ऑस्ट्रेलिया के साथ दी ओवल पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टक्कर सीधे पैट कमिंस से होगी. भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि क्या टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्विंग का सामना कर पाएंगे. हालांकि इन सबके बीच अब टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रह चुके विराट कोहली ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है.

विराट की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी टीम

 

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. हालांकि टीम को केन विलियमसन एंड कंपनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम के सामने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म करने का शानदार मौका है. विराट कोहली ने अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों से कहा है कि, उन्हें दी ओवल में फ्लैट ट्रैक नहीं मिलने वाला है.

बता दें कि विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. वहीं विराट यहां राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन में कुल 869 रन ठोके हैं. विराट ने आगे कहा कि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी कंडीशन पर खेलने का अनुभव है. लेकिन हम इसे आसान नहीं मान सकते क्योंकि पिच कभी भी अपना रूप दिखा सकती है. ऐसे में हमें तैयार रहना होगा और हर स्टेज को ध्यान में रखकर खेलना होगा. न्यूट्रल वेन्यू पर सिर्फ एक मुकाबला है, ऐसे में जो भी वातावरण को सबसे पहले समझेगा वो ही इस मैच पर कब्जा करेगा. यही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की खूबसूरती है. दोनों न्यूट्रल टीमों के पास होम फायदा नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखना दिलचस्प रहेगा.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final: मुकाबले से ठीक पहले नेट्स में घायल हुए रोहित शर्मा, अंगूठे में लगी चोट, छोड़नी पड़ी ट्रेनिंग

Ind vs Aus WTC Final: टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप फाइनल में कैसी हो भारत की प्लेइंग इलेवन? जानिए तीन विश्व विजेताओं की राय