टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर और डब्ल्यू वी रमन का 40 मिनट तक क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने इंटरव्यू लिया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और रमन ने हर सवाल का जवाब दिया. सीएसी मेंबर्स में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक थीं. दोनों का इंटरव्यू जूम कॉल पर हुआ. सीएसी के चेयरमैन मल्होत्रा फिलहाल कमेंट्री में व्यस्त हैं. ऐसे में वो भी जूम कॉल के जरिए ही मीटिंग के लिए मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार गौतम गंभीर फिलहाल हेड कोच की रेस में आगे हैं. हालांकि बुधवार को सीएसी मेंबर्स के बीच बातचीत होनी है जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन बनेगा. इसके बाद बीसीसीआई जल्द ही ऑफिशियल ऐलान भी करेगी.
40 मिनट तक चला इंटरव्यू
बता दें कि सीएसी मेंबर्स ने शुरुआत में भारतीय क्रिकेट को लेकर सवाल पूछे. वहीं टीम इंडिया के बड़े स्टार्स को लेकर भी सवाल किए गए जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी का नाम शामिल था. रमन का इंटरव्यू गंभीर के बाद हुआ. ऐसे में सूत्र ने आगे कहा कि रमन ने टीम इंडिया का रोडमैप भी बताया और फिर प्रेजेंटेशन दिखाई .दोनों ने ही कमाल का प्रेजेंटेशन दिखाई जिससे टीम आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है. ऐसे में दोनों से ही सीएसी मेंबर्स प्रभावित दिखे.
हेड कोच को लेनी होगी बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि जो भी टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनेगा उसके सामने सबसे बड़ा टास्क टीम को आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करवाना होगा. इसके बाद हर फॉर्मेट में टीम कैसा कर रही है उसपर भी फोकस होगा. क्योंकि वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत जुलाई 2024 से होगी जो 2027 तक चलेगी. गंभीर ने सिर्फ आईपीएल में मेंटॉरशिप की है. ऐसे में उन्हें कोचिंग का फिलहाल अनुभव नहीं है. वहीं गंभीर की तुलना द्रविड़ से करें तो द्रविड़ अंडर 19 को कोचिंग देने के बाद सीनियर टीम में आए. गंभीर ने साल 2019 में रिटायरमेंट ली थी और आखिरी बार साल 2016 में भारत के लिए खेला था.
लेकिन गंभीर की मेंटॉरशिप में कोलकाता को आईपीएल 2024 में जीत मिली. ऐसे में गंभीर के लिए ये पॉजिटिव पाइंट है. वहीं वो कमेंट्री भी करते हैं और आईपीएल फाइनल के बाद उन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह से भी मुलाकात करते हुए देखा गया. भले ही सभी संकेत गंभीर की तरफ हैं. लेकिन मेंबर्स और बोर्ड क्या फैसला लेंगे इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें:
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO