IPL 2024 Auction : दाएं हाथ के 'सुरेश रैना' पर CSK ने लुटाए पैसे, 8.40 करोड़ की मोटी रकम से किया शामिल, 7 मैच में 37 छक्के उड़ाने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?

IPL 2024 Auction : दाएं हाथ के 'सुरेश रैना' पर CSK ने लुटाए पैसे, 8.40 करोड़ की मोटी रकम से किया शामिल, 7 मैच में 37 छक्के उड़ाने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?
समीर रिजवी (फोटो क्रेडिट - इन्स्टाग्राम समीर रिजवी)

Highlights:

IPL 2024 ऑक्शन में चेन्नई ने अनजान खिलाड़ी पर बरसाए करोड़ों

समीर रिजवी नाम के खिलाड़ी को आठ करोड़ 40 लाख में खरीदा

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) के दुबई में होने वाले ऑक्शन पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऐसे खिलाड़ी पर करोडो बरसा डाले. जिसे अभी तक बहुत ही कम फैंस जानते हैं. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी के घरेलू प्रदर्शन पर नजर रखी और नीलामी में नाम आते ही अंत तक जाकर दाएं हाथ के सुरेश रैना कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी को आठ करोड़ 40 लाख की मोटी रकम से शामिल कर डाला. जिसके बाद से इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा जोरों पर है.

 

मेरठ के रहने वाले हैं समीर 


उत्तर प्रदेश के मेरठ से आने वाले समीर रिजवी की उम्र अभी 20 साल ही है. लेकिन इस सीजन घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रेदश टी20 लीग में उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपा डाला. समीर ने यूपी टी20 लीग में 9 पारियों में 455 रन बनाए और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. जबकि इस दौरान जहां 35 छक्के जड़े. वहीं 47 गेंदों में लीग की सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ डाली.

 

6 पारी में जड़े 37 छक्के


यूपी टी20 लीग में धमाल मचाने के बाद मेंस अंडर-23 ट्रॉफी में भी समीर का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने सात मैचों की 6 पारियों में 37 छक्के बरसाने के साथ 454 रन बनाए. जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 11 टी20 मैचों में वह 295 रन बना चुके हैं, जिसमें 75 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है.

 

 

दाएं हाथ के रैना का मिला तमगा 


समीर के इसी प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल के स्काउट ने भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को बताया था कि वह दाएं हाथ के सुरेश रैना हैं. यही कारण है कि समीर को शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पैसे बरसाना जारी रखा. समीर को शामिल करने के लिए दिल्ली, गुजरात और चेन्नई में जमकर बिडिंग चली मगर अंत में सीएसके ने समीर को आठ करोड़ ओए 40 लाख की रकम देकर शामिल कर डाला. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction 2024: 20.50 करोड़ रुपए में बिके पैट कमिंस तो लोगों ने बनाया पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक, कहा- ये तो अकेले खरीद लेगा, मीम्स की आई बाढ़

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड