इधर आना, कौन मुझे सिखाएगा कैच करना? फील्डिंग को लेकर फैन ने दिया ताना तो हसन अली ने बीच मैदान पर...VIDEO

इधर आना, कौन मुझे सिखाएगा कैच करना? फील्डिंग को लेकर फैन ने दिया ताना तो हसन अली ने बीच मैदान पर...VIDEO
हसन अली

Story Highlights:

हसन अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं

हसन अली को एक फैन ने ट्रोल करने की कोशिश की

क्रिकेटर ने भी पलटकर फैन को तगड़ा जवाब दिया

पाकिस्तान के पेसर हसन अली (Hasan Ali) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी मजाकिया अंदाज तो कभी दूसरे खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए. इस बीच इस क्रिकेटर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो फैन से भिड़ते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया. तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद हसन अली मैदान पर फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे. इसी बीच एक फैन ने पीछे से हसन अली की फील्डिंग को लेकर उन्हें ट्रोल करना चाहा.

पाकिस्तानी फैन पर भड़के अली


पाकिस्तानी फैन ने हसन अली को पीछे से आवाज लगाई और ट्रोल करते हुए कहा कि इधर आओ मैं तुम्हें सिखाता हूं कि कैच कैसे लेते हैं. हसन अली ने जैसे ही फैन की ये आवाज सुनी वो तुरंत ये पूछने लगे कि कौन है ये, किसने कहा. बिल्कुल इधर आओ. कौन मुझे कैच लेना सिखाएगा. बता दें कि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद हसन अली को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था.

 

पाकिस्तान की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद खराब रही. टीम एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. पाकिस्तान की टीम को पहले टेस्ट में 360 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट पर पाकिस्तान ने अच्छी टक्कर दी लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते टीम को 79 रन से हार मिली और टीम ने सीरीज भी गंवा दी.

 

फाइनल टेस्ट में टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन टीम को 8 विकेट से हार मिली और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज व्हाइटवॉश कर दिया. पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. नए कप्तान शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: डीन एल्गर के बाद अब इस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने भी लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, 4 साल में मिले थे सिर्फ 4 टेस्ट

IPL में बुरी तरह ट्रोल होने वाले बल्लेबाज ने ठोका रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब T20 वर्ल्ड कप टीम से भी इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, सामने आए ये नाम