हार्दिक पंड्या क्यों नहीं बन पाएंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान, सामने आई चौंकाने वाली वजह

हार्दिक पंड्या क्यों नहीं बन पाएंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान, सामने आई चौंकाने वाली वजह
हार्दिक पंड्या 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 में भारत के कप्तान थे.

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने 16 मैचों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की है.

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत के उपकप्तान थे.

हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की रेस में पिछड़ते हुए दिख रहे हैं. श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की कमान टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को दिए जाने की संभावना है. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान थे. इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लेकर वर्ल्ड कप 2023 तक वे ही इस फॉर्मेट में भारत की कमान संभाल रहे थे. फिर ऐसा क्या हुआ कि अब सेलेक्टर्स उनकी जगह सूर्या को कप्तानी में वरीयता दे रहे हैं?

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, सेलेक्टर्स लगातार और लंबे समय तक खेलने की क्षमता वाले खिलाड़ी को नेतृत्व देना चाहते हैं. इस वजह से हार्दिक का दावा कमजोर हुआ है और सूर्या मजबूती से उभरे हैं. सूत्रों ने बताया, 'हमें अगले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बड़ी तस्वीर को देखने की जरूरत है. हमें कोई ऐसा चाहिए जो लंबे समय तक खेल सके. इस वजह से कोच और सेलेक्टर्स सूर्या को सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान बनाने की प्रक्रिया में हैं.'

कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का कप्तानी रिकॉर्ड

 

हार्दिक के लिए सिरदर्द बनी फिटनेस

 

हार्दिक लगातार क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. जनवरी 2018 से लेकर अभी तक भारत ने 122 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें से केवल 54 में ही हार्दिक खेले. वर्ल्ड कप 2023 में वे चोट के चलते बाहर हो गए थे. इसके बाद वे टीम इंडिया के लिए सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही खेले. 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और नए हेड कोच गौतम गंभीर अभी से इसके लिए टीम बनाना चाहते हैं. ऐसे में वे सूर्या के पक्ष में बताए जाते हैं.
 

ये भी पढ़ें

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया सेलेक्शन पर कह दी सबसे जरूरी बात, बोले- कुछ लोग बदल नहीं पाते हैं तो...

रोहित शर्मा ने बताया वो पल जब टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीकी को 30 गेंद पर बनाने थे 30 रन, कहा- उस दौरान मैं...
टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाजों को खेलना होगा डोमेस्टिक क्रिकेट, रोहित- विराट के साथ सिर्फ इस खिलाड़ी को छूट