आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली ने कोलकाता के मैदान में अपने जन्मदिन के बड़े मौके पर भारत के लिए बेहतरीन वनडे करियर का 49वां शतक जड़ डाला. इसके बाद कोहली को सोशल मीडया पर जहां बधाई देने का तांता सा लग गया. इसी बीच श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस का एक बयान तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुसल मेंडिस ने क्या कहा ?
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला छह नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाना है. इस मैच से पहले जब कुसल मेंडिस प्रेस कांफ्रेंस करने आए तो उनसे विराट कोहली के शतक पर सवाल करते हुए उन्हें बधाई देने के लिए एक पत्रकार ने सवाल कर डाला. इस पर कुसल मेंडिस ने कहा कि कोहली ने शतक मारा है तो मैं क्यों बधाई दूं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-