'जितना नसीब में हो उतना ही मिलता है, जितनी कोशिश करो', मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट चटकाने के बाद ऐसा क्यों कहा

'जितना नसीब में हो उतना ही मिलता है, जितनी कोशिश करो', मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट चटकाने के बाद ऐसा क्यों कहा

Highlights:

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लेकर कहर बरपाया दिया.एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 50 रन पर निपट गई.मोहम्मद सिराज ने सात ओवर फेंके और 21 रन देकर छह शिकार किए.

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लेकर कहर बरपाया दिया. इससे भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 50 रन पर निपट गई. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर फेंके और 21 रन देकर छह शिकार किए. यह वनडे क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज की ओर से चौथा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. मोहम्मद सिराज ने इस दौरान चार विकेट तो एक ही ओवर में ले लिए थे. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है. श्रीलंकाई पारी को कोलंबो के आर प्रेमदासा में मामूली स्कोर पर निपटाने के बाद सिराज ने कहा कि जितना नसीब में है उतना ही मिलता है, जितना भी कोशिश कर लो. उन्होंने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में पांच विकेट नहीं लेने पाने के संदर्भ में दिया.

 

सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए एशिया कप फाइनल में बॉलिंग को सपने जैसा बताया. उन्होंने कहा, 'यह सपने जैसा लग रहा है. आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ मैंने तिरुवनंतपुरम में ऐसा ही किया था. चार विकेट जल्दी ले लिए थे लेकिन पांच विकेट नहीं ले पाया था. तब एहसास हुआ था कि जितना नसीब में हो उतना ही मिलता है, चाहे जितनी कोशिश करो. आज मैंने कुछ ज्यादा कोशिश नहीं की. पिच से भरपूर मदद मिल रही थी. सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग हासिल करने का देखता हूं. पिछले मैचों में ऐसा नहीं हुआ था लेकिन आज गेंद हिल रही थी और मैंने आउट स्विंगर से ज्यादा विकेट लिए. मैं कोशिश कर रहा था कि बल्लेबाज ड्राइव लगाए.'

 

 

 

 

श्रीलंकाई बल्लेबाजों का सरेंडर

 

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम एशिया कप फाइनल में 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई. सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या को तीन विकेट मिले. एक कामयाबी जसप्रीत बुमराह को मिली. श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों को मिले. दसुन शनाका का पहले बैटिंग का दांव औंधे मुंह गिरा. श्रीलंकाई टीम के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. पांच बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. उनके बाद दुषन हेमंता ने 13 रन बनाए वे नाबाद रहे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 18 खतरनाक खिलाड़ी चुने, स्मिथ-मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी
IND vs SL : मोहम्मद सिराज ने हैट्रिक के लिए फेंकी बॉल फिर बाउंड्री तक लगानी पड़ी दौड़, कोहली-गिल ने लिए मजे, Video वायरल
Asia Cup में बारिश की बाधा को हराने वाले ग्राउंड्समैन पर बरसे पैसे, मिलेंगे 40 लाख रुपये, जय शाह का ऐलान