अफगानिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर का हैरान करने वाला संन्यास, भारत के खिलाफ मैच से पहले सामने आई वजह

अफगानिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर का हैरान करने वाला संन्यास, भारत के खिलाफ मैच से पहले सामने आई वजह
नवीन उल हक का वनडे संन्यास

Highlights:

नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया थाभारत के खिलाफ 11 अक्टूबर को अपना मैच खेलेंगे नवीनवीडियो में अब उन्होंने रिटायर होने की वजह बताई है

अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि, वो इस वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह वनडे फॉर्मेट छोड़ देंगे. नवीन उल हक दो साल में पहली बार अफगानिस्तान की वनडे टीम में लौटे हैं. उन्होंने अब तक सात वनडे मैचों में 25.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जिसमें 42 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने आखिरी वनडे जनवरी 2021 में खेला था. लेकिन इस गेंदबाज के लिए सबसे अहम मैच अब जाकर आया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है और इससे ठीक पहले नवीन उल हक ने उस वजह का खुलासा कर दिया है कि, आखिरी वो वनडे क्रिकेट क्यों छोड़ रहे हैं.

 

वीडियो में बताई वजह

 

आईसीसी के स्पेशल वीडियो में नवीन उल हक ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर खुलासा किया. इस गेंदबाज ने कहा कि, मेरे लिए ये फैसला बेहद मुश्किल था. जब आप छोटे बच्चे होते हैं तब से लेकर ही आप अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं और उसका प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. लेकिन एक समय आता है जब आपको इस तरह का फैसला लेना पड़ता है. खासकर तब जब आपका करियर छोटा हो.

 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

नवीन ने आगे कहा कि, मेरे लिए ये बेहद मुश्किल है लेकिन कई बार आपको कुछ चीजों का अंत करना पड़ता है. मैं वनडे क्रिकेट किसी और कारण से नहीं छोड़ रहा हूं बल्कि मैं अपनी इंजरी के चलते इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. आईपीएल के बाद मुझे चोट आई थी और जब मैंने डॉक्टरों से बात की तब उन्होंने मुझे कहा कि, जब तक तुम छोटे फॉर्मेट खेलोगे तु्म्हारी बॉडी को ज्यादा रिकवरी का समय मिलेगा. ऐसे में मैंने फैसला लिया कि, अगर मुझे अपना करियर लंबा करना है तो मुझे ये फॉर्मेट छोड़ना होगा.

 

मैं अपने देश के लिए और ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन अब जब ये फॉर्मेट छोड़ रहा हूं तो अंत में मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं इस वर्ल्ड कप को एंजॉय करना चाहता हूं और अपना बेस्ट देना चाहता हूं. देखते हैं मेरे लिए आगे क्या होता है. लेकिन मैं अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.

 

प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 2016 में वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था और आखिरी वनडे जनवरी 2021 में खेला था. उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के लिए 7 वनडे मैचों में 14 विकेट लिए. वहीं अफगानिस्‍तान के लिए पिछला टी20 मैच भी उन्‍होंने मार्च 2023 में खेला था.  इसके बाद से ही उन्‍हें अफगान टीम में मौका नहीं मिला. यहां तक कि एशिया कप के लिए भी नवीन को अफगान टीम में नहीं चुना गया था.

 

ये भी पढ़ें:

बाबर आजम ने जीता हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ का दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट, सभी के साथ खिंचवाई फोटो, VIDEO

IND vs PAK मैच में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रजनीकांत- सचिन को बुलावा, लाइट शो में नहाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम: रिपोर्ट