Women T20 World Cup 2023: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते ही इंग्लिश खिलाड़ी ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को पीटा

Women T20 World Cup 2023: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होते ही इंग्लिश खिलाड़ी ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को पीटा

टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज एलिस कैप्सी की 22 गेंद में 51 रन की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में पड़ोसी देश आयरलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्सी को सोमवार (13 फरवरी) को वीमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 10 चौके जमाए जिससे इंग्लैंड ने 34 गेंद रहते आयरलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने पहले मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराया था.

जीत के लिए महज 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पावरप्ले में एक विकेट पर 69 रन बना लिए. इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज सोफी डंकली (4) के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में सस्ते में गंवा दिया था. कैप्सी सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुईं. उनके जाने के बाद इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. डैनी वायट 14 रन बनाने के बाद रन आउट हो गईं तो नैट साइवर ब्रंट (05) भी सस्ते में पवेलियन लौंट गई जिन्हें डब्ल्यूपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट (14) और विकेटकीपर एमी जोंस (12) भी ज्यादा रन नहीं जोड़ सकीं लेकिन इनकी छोटी-छोटी पारियों से इंग्लैंड लक्ष्य तक पहुंच गया.

कैप्सी की पारी ने आयरलैंड को हिलाया

इससे पहले इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन (13 रन देकर तीन विकेट), सारा ग्लेन (19 रन देकर तीन विकेट) और चार्ली डीन (26 रन देकर दो विकेट) ने आयरलैंड की बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने ही नहीं दिया जिससे टीम 18.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गयी. एक्लेस्टन को यूपी वारियर्ज ने खरीदा है. आयरलैंड के लिए गैबी लुईस 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं.