महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) में न्यूजीलैंड को जो जीत चाहिए थी आखिरकार वो मिल गई. न्यूजीलैंड (NZ and BAN) ने बांग्लादेश को अपने तीसरे मुकाबले में धूल चटा दी. टीम की पूर्व कप्तान की पारी ने बांग्लादेश खेमे में हलचल मचा दी. सूजी बेट्स मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं. 81 रन की पारी की बेट्स ने मुकाबला एकतरफा बना दिया जिसमें न्यूजीलैंड ने अंत में बांग्लादेश को 71 रन से हरा दिया. सूजी बेट्स ने इस दौरान नया इतिहास भी बनाया. वो अब विराट कोहली और महेला जयवर्धने के बाद तीसरी ऐसी क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं.
बेट्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे ढंग से नहीं थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 61 गेंद पर 81 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और एक छक्का लगाया और बर्नाडाइन बेजुइडेनहॉट के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. वहीं 37 साल की ये बल्लेबाज अब महिला टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाली इतिहास की पहली बल्लेबाज बन गई है. बता दें कि बेट्स के इतने धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी पिछले हफ्ते हुए वीमेंस प्रीमियर लीग में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया.
न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से जीतना होगा अगला मैच
न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन जबकि हना रोवे ने दो विकेट हासिल कियें इससे पहले बेट्स के अलावा बर्नाडिने बेजुईडेनहाउट और मैडी ग्रीन (नाबाद) ने 44-44 रन का उपयोगी योगदान दिया. बांग्लादेश के लिये फहीमा खान ने दो और शोर्ना अख्तर ने एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: SA क्रिकेट में बवाल, कप्तानी से हटाए गए डीन एल्गर, AUS के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिली नई कमान
बड़ी खबर: IPL से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ 10 करोड़ का ये खिलाड़ी