World Cup 2023: लगातार पांच मैच जीती टीम इंडिया, जानिए बचे चार मुकाबले कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगा भारत, ये रहा पूरा शेड्यूल

World Cup 2023: लगातार पांच मैच जीती टीम इंडिया, जानिए बचे चार मुकाबले कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगा भारत, ये रहा पूरा शेड्यूल
भारत के पास 4 मैच और

Story Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया हैइंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अगला मुकाबला खेलना हैभारत को अब कुल 4 टीमों से टक्कर लेनी है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार है. भारतीय टीम ने अब तक अपने सभी पांचों मुकाबलों पर कब्जा किया है. धर्मशाला के मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की. जीत में सबसे अहम योगदान विराट कोहली के 95 रन और मोहम्मद शमी के 5 विकेट रहा. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ये साबित कर दिया कि ये टीम इस वर्ल्ड कप में सभी दूसरी टीमों से बेहतर है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पायदान पर पहुंच गई है. भारत के 5 मैचों में कुल पाइंट्स हो चुके हैं. जबकि दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड है.

अब टीम इंडिया के पास 4 मुकाबले और बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया. इसके बाद टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से हुई और भारत ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से रौंद दिया. फिर बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. और अंत में न्यूजीलैंड को भी 4 विकेट से पीट दिया.

7 दिन बाद इंग्लैंड से टक्कर


अब टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला 7 दिन बाद खेलना है. टीम को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के मैदान पर टकराना है. इसके बाद टीम को 2 नवंबर को भारत से भिड़ना है. और फिर 5 नवंबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और अंत में 12 नवंबर को टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें:

धर्मशाला में धमाल: बदला और कोहरे समेत इन 7 बातों के लिए याद रखा जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मैच

IND vs NZ: ड्रेसिंग रूम या फिर स्क्रीन नहीं बल्कि आसमान से गिरा बेस्ट फील्डर का मेडल, बना इस खिलाड़ी के गले का हार, VIDEO