आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 20223) में पहले अफगानिस्तान और उसके बाद साउथ अफ्रीका से बुरी तरह 229 रनों की हार के बाद अब इंग्लैंड को एक और करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के लिए जो धाकड़ तेज गेंदबाज अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के तीन मैचों में आठ विकेट ले चुका था. वहीं गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि रीस टॉप्ली (Reece Topley) की ऊंगली टूट चुकी है. जिसके चलते अब वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में आगे नहीं खेल सकेंगे.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
9वें नंबर पर इंग्लैंड
वहीं इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी टीम अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के चार मैचों में सिर्फ एक ही जीत दर्ज कर सकी है. जिससे पिछले 2019 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इस समय 10 टीमों की अंकतालिका में 9वें पायदान पर आ गई है. अब इंग्लैंड को अगर वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाना है तो हर हाल में उसे वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही तोड़ दिया कुंबले का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड, एक बोल्ड से कर दिया कमाल
IND vs NZ : स्पिनर से तेज गेंदबाज बने कुलदीप, 114 की रफ्तार से कीवी बल्लेबाज को दिया चकमा! रोहित शर्मा की छूटी हंसी, देखें Video