IND vs PAK : महामुकाबले के लिए ये होगी भारत और पाकिस्तान की Playing XI? इस भारतीय का होगा वर्ल्ड कप डेब्यू!

IND vs PAK : महामुकाबले के लिए ये होगी भारत और पाकिस्तान की Playing XI? इस भारतीय का होगा वर्ल्ड कप डेब्यू!
अहमदाबाद में महामुकाबला

Highlights:

भारत और पाकिस्तान की टीमें टक्कर के लिए तैयार हैभारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैंपाकिस्तान की टीम श्रीलंका वाले मैच की ही प्लेइंग 11 उतार सकती है

टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बस कुछ घंटे के भीतर ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू कर सकते थे लेकिन डेंगू के चलते वो इससे चूक गए. दुनिया के नंबर 2 वनडे बैटर ने डेंगू के चलते वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबले मिस किए.

 

गिल हैं पूरी तरह फिट


रोहित शर्मा ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए गिल 99 प्रतिशत फिट हो चुके हैं. गिल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का भी अवॉर्ड मिला है. ऐसे में ये बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग कर सकता है. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की एंट्री होगी.

 

अश्विन के बदले शमी की हो सकती है एंट्री


हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा भी ऑलराउंडर्स के तौर पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे. हालांकि हेड कोच राहुल द्रविड़ आर अश्विन को मौका दे सकते हैं. टीम में सिर्फ कुलदीप यादव ही स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज फुल टाइम पेसर्स के रूप में खेलेंगे. भारतीय टीम अश्विन के बदले शमी को टीम में जगह दे सकती है.

 

पाकिस्तान की बात करें तो टीम श्रीलंका के खिलाफ खिलाए गए प्लेइंग 11 पर फोकस कर सकती है. बाबर आजम को छोड़कर हर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और हम ऐसा पिछले मैच में देख चुके हैं. मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक के शतक ने टीम को जीत दिला दी थी. खराब फॉर्म से जूझ रहे इमाम उल हक को एक और मौका दिया जा सकता है. वहीं सऊद शकील और रिजवान स्पेशलिस्ट बैटर्स के रूप में ही खेलेंगे.

 

इफ्तिखार अहमद फिनिशर का रोल निभाएंगे और मिडिल ऑर्डर में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं शादाब खान और मोहम्मद नवाज स्पिन गेंदबाजी ऑल राउंडर्स के रूप में खेलेंगे. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली टीम के पेसर्स होंगे.

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

 

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.


ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: इन 5 खिलाड़ियों पर पूरी टीम इंडिया निर्भर, कहीं हुई चूक तो पाकिस्तान नहीं देगा दूसरा मौका

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान की मैदानी जंग यहां देख सकते हैं बिल्कुल फ्री, जानिए क्या करना होगा