World Cup: घर-घर खाना पहुंचाने वाले ने दिलाई नेदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, आर्थिक तंगी से जूझने वाला कैसे बना क्रिकेट का स्‍टार

World Cup: घर-घर खाना पहुंचाने वाले ने दिलाई नेदरलैंड्स को साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत, आर्थिक तंगी से जूझने वाला कैसे बना क्रिकेट का स्‍टार
खाना डिलीवर करने का काम करते थे पॉल वान मीकरन

Highlights:

नेदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत

कभी घर- घर खाना पहुंचाने वाले पॉल वान मीकरन (Paul van Meekeren) आज पूरी दुनिया में छा गए. वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) में उन्‍होंने नेदरलैंड्स को जीत दिलाने के लिए जो किया, जो इतिहास बन गया. नेदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका (Netherlands vs South Africa) की टीम वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में मैदान पर उतरी थी. साउथ अफ्रीका का पलड़ा ज्‍यादा भारी था, मगर नेदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर कर दिया और 38 रन से जीत हासिल की. मीकरन ने एडेन मार्करम और मार्को जानेसन का अहम विकेट लिया. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


 

 

अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर मीकरन स्‍टार बन गए. एक समय था कि जब तेज गेंदबाज मीकरन को नेदरलैंड्स में सर्दियों के सीजन में आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था. उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2020 से काफी उम्‍मीद थी, मगर कोविड के चलते उस वर्ल्‍ड कप को 2 साल के लिए टाल दिया गया था, जिसके बाद मीकरन को खाना डिलीवर करने का काम करना पड़ा.  

 

 

एक मैच से छाए 

 

मीकरन ने 2020 में एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि आज क्रिकेट खेलना चाहिए था, अब मैं खाना डिलीवर कर रहा हूं. चीजें कैसे बदलती हैं. मीकरन दुनियाभर में टी20 और टी10 लीग खेले, मगर वो क्रिकेट की दुनिया में अपना अलग नाम नहीं बना  पाए थे, मगर चीजें 17  अक्‍टूबर को उस समय बदल गई, जब वो  नेदरलैंड्स की ऐतिहासिक जीत का हिस्‍सा बने. अब दुनिया उन्‍हें जानने लगी. वो स्‍टार बन गए. 

 

नेदरलैंड्स का प्रदर्शन

 

मुकाबले की बात करें तो नेदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बारिश प्रभावित मैच में निर्धारित 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई. स्‍कॉट एडवर्ड्स प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्‍होंने नॉट आउट 78 रन बनाए और 3 कैच भी लिए. 

 

ये भी पढ़ें-

 

IND vs PAK: 'मैदान पर नमाज, भारत के खिलाफ बयान...', World Cup को लेकर ICC से शिकायत करने वाले पाकिस्‍तान बोर्ड पर उसके अपने ही खिलाड़ी ने दागे 3 सवाल

SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा धमाका, 14वें नंबर की टीम नेदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को पीटकर मचाया तहलका

इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए कसी कमर, 8 स्पिनर्स के साथ तैयारी, देखिए किस-किसका किया गया सेलेक्शन