भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए एशिया कप से पहले जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. उस समय आईपीएल 2023 से चोटिल चलने वाले केएल राहुल को जैसे ही टीम में शामिल किया गया था. सभी फैंस ने सोशल मीडिया पर राहुल को चुने जाने पर काफी नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन अब बेहतरीन फॉर्म से वर्ल्ड कप 2023 में बल्लेबाजी करने वाले इसी खिलाड़ी के नाम की माला भी फैंस फाइनल से पहले जप रहे हैं.
तीन महीने बाद शतक से की वापसी
वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल 2023 से चोटिल चलने वाले केएल राहुल को पहली बार एशिया कप में खेलने का मौका मिला. साल 2023 के मई माह में चोटिल होने के तीन महीने बाद राहुल मैदान में उतरे तो उन्होंने पहले ही मैच में अपने बल्ले से आलोचकों को करार जवाब दे डाला. राहुल ने वापसी करते हुए पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोक डाला था. इसके बाद राहुल के आलोचकों को जवाब मिल गया था. लेकिन फिर भी उनपर सवाल उठे तो रही सही कसर राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 में विकेटकीपिंग के साथ बैटिंग में पूरी कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
'चालू कर भाई जल्दी से', रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐसा कमेंट, लगे जोर के ठहाके, देखिए Video
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम को दिया अंतिम मैसेज, कहा - भारत के लिए हर दिन फाइनल...