वर्ल्ड कप (World Cup) अपने आखिरी आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है. चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर चल रही है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहले ही एंट्री कर चुकी है. चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड,पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से एक होगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तो तय हो चुका है, जबकि टीम इंडिया के सामने किसकी चुनौती होगी, इसका फैसला 11 नवंबर को होगा.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
नॉकआउट के हाईवोल्टेज मुकाबलों की तैयारी शुरू हो गई है. बीसीसीआई ने गुरुवार की सुबह नॉकआउट मुकाबलों के टिकट के फाइनल सेट का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने कहा कि गुरुवार को बोर्ड टिकट्स का फाइनल बैच रिलीज करेगी.
फैंस के पास आखिरी मौका
बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया कि तीन बड़े मैच पहला सेमीफाइनल, दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर रात 8 बजे से शुरू होगी. जो फैंस वर्ल्ड कप के इस थ्रिल को देखना चाहते हैं, महसूस करना चाहते हैं, उनके पास ये आखिरी मौका है.
भारत vs पाकिस्तान सेमीफाइनल संभव
भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े या फिर कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. यदि पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर रहती तो फिर पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. अगर भारत की टक्कर पाकिस्तान से नहीं होती है तो फिर पहला सेमीफाइनल मुंबई में खेला जाएगा.