वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) की टीम गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने वेस्ट इंडीज की खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के बाहर होने को लेकर मचे हंगामे पर सफाई दी है. उसने बताया है कि क्यों इस खिलाड़ी को डब्ल्यूपीएल 2023 के सीजन के लिए उसकी टीम में जगह नहीं मिल सकी. गुजरात जायंट्स ने मेडिकल क्लीयरेंस को ही डियांड्रा डॉटिन के बाहर होने की वजह बताई है. विंडीज की पूर्व खिलाड़ी ने 4 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह पूरी तरह फिट हैं और उन्हें कोई फिटनेस इश्यू नहीं है. इसके बाद सवाल उठे थे कि डॉटिन को किस वजह से टीम से बाहर किया गया.
लगातार उठ रहे सवालों के बीच 5 मार्च को गुजरात जायंट्स ने ट्वीट कर जवाब दिया. उसने लिखा, 'डियांड्रा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और फ्रेंजाइज के लिए उनको साइन करना शानदार फैसला है. दुर्भाग्य से हमें इस सीजन के लिए तय की गई समयसीमा से पहले उनका मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिल सका. डब्ल्यूपीएल में खेल रहे सभी खिलाड़ियों के लिए यह क्लीयरेंस देना जरूरी होता है. हम जल्द ही मैदान में उनकी वापसी की उम्मीद करते हैं. आने वाले सीजन में वह गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा होंगी.'
गुजरात ने डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए डॉटिन की जगह ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ को चुना है. 31 साल की डॉटिन की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज और उपयोगी गेंदबाज के रूप में होती है. वह 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज टीम की अहम सदस्य थीं.
गुजरात को मिली करारी हार
गुजरात ने डब्ल्यूपीएल 2023 का उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. इसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम 64 रन ही बना सकी थी और उसे 143 रन से शिकस्त मिली. साथ ही गुजरात की कप्तान बेथ मूनी भी चोटिल हो गई और बैटिंग नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें
WPL 2023 : कौन है साइका इशाक़? धोनी की तरह बाइक्स की दीवानी लड़की जिसकी गेंदों ने गुजरात को नचा दिया