WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने छोटी बाउंड्री के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, कहा- हम लोगों ने थोड़े ही रस्सी लगाई

WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने छोटी बाउंड्री के सवाल पर दिया मजेदार जवाब, कहा- हम लोगों ने थोड़े ही रस्सी लगाई

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 25 मार्च को वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) में छोटी बाउंड्री के मसले पर साफ कहा कि सीमारेखा खिलाड़ी तय नहीं करते हैं. उन्होंने छोटी बाउंड्री के मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया. हरमनप्रीत ने कहा कि इस तरह की सीमाओं पर फैसला करना प्रशासकों का काम है खिलाड़ियों का नहीं. इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए डब्ल्यूपीएल में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के निर्देश पर बाउंड्री सीमा को पिछले महीने के टी20 विश्व कप से पांच मीटर कम और अधिकतम 60 मीटर तक रखा या.

 

यह फैसला बड़ा स्कोर बनाने में मदद के लिए किया गया ताकि स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों का मनोरंजन हो जिन्हें ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के देखने को मिलें. टूर्नामेंट के दोनों स्टेडियम नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में बाउंड्री की सीमा 42-44 मीटर कर दी गई. इससे शुरुआती राउंड में कई बार 200 से ज्यादा के स्कोर देखने को मिले. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा वैसे ही बड़े स्कोर कम हो गए क्योंकि पिचें धीमी हो गईं. छोटी बाउंड्री को लेकर आरसीबी की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने भी कमेंट किया था और उन्होंने इन्हें पीछे ले जाने की गुहार लगाई थी.

 

छोटी बाउंड्री पर हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा


ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले फाइनल से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'हम लोगों ने थोड़े ही रस्सी लगाई है. जिन्होंने रस्सी लगायी है, आप उनको ही पूछो. यह हमारे हाथ में नहीं है. यह अधिकारियों के हाथ में है. आप उनसे बात कर सकते हो.’

 

दिल्ली के ओपनर्स से कैसे निपटेगी मुंबई


फाइनल में मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा जिसके पास मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा के रूप में खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि लेनिंग और शेफाली के रूप में दिल्ली के पास मजबूत सलामी जोड़ी है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने दिल्ली के बल्लेबाजाों के लिए रणनीति तैयार की है.

 

हरमनप्रीत ने कहा, ‘पूरे टूर्नामेंट में उनका संयोजन सर्वश्रेष्ठ रहा और उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. हम जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं और वह कितने खतरनाक हो सकते हैं. हमारी अपनी रणनीति है और उम्मीद है कि हम उस पर अमल करेंगे.’

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, ये तूफानी बल्लेबाज बाहर, टीम में आया नया नवेला खिलाड़ी

क्रिकेट में पहली बार दिखा नायाब ड्रामा, बल्लेबाज रन आउट होने पर भी नहीं गया बाहर, जानें क्या है चकरा देने वाला मामला