WPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने बनाया माहौल, कियारा-कृति और एपी ढिल्लो के साथ झूम उठे दर्शक, देखिए Videos

WPL 2023 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों ने बनाया माहौल, कियारा-कृति और एपी ढिल्लो के साथ झूम उठे दर्शक, देखिए Videos

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women Premier League 2023) का आगाज मुंबई में धमाकेदार अंदाज में हुआ. करीब एक घंटे तक चली ओपनिंग सेरेमनी (WPL opening Ceremony) में बॉलीवुड सितारों ने रंग जमाया और अपनी प्रस्तुतियों से माहौल बना दिया. ओपनिंग सेरेमनी के बाद पांचों टीम की कप्तानों ने डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी से पर्दा हटाया. इस दौरान बीसीसीआई के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. इनमें प्रेसीडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह शामिल रहे. डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले कियारा आडवाणी, कृति सेनन और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.

 

मंदिरा बेदी भी ओपनिंग सेरेमनी के दौरान नज़र आईं. उन्होंने प्रजेंटेशन की जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद सबसे कियारा ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से समां बांधा. उन्होंने 'क्या बात है', 'भुल-भुलैया', 'रंगी सारी' जैसे मशहूर गानों पर परफॉर्म किया. उनके बाद कृति सेनन आईं और उन्होंने स्लमडॉग मिलिनेयर के मशहूर गाने जय हो के साथ एंट्री ली. फिर 'ठुमकेश्वरी', 'कोका-कोला' जैसे गानों पर डांस किया. आखिर में एपी ढिल्लो स्टेज पर उतरे. उन्होंने ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूजेज जैसे अपने मशहूर नगमों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

 

 

 

 

मुंबई में ही होगा डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन

 

डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन मुंबई में ही खेला जा रहा है और सभी मैच वानखेडे, डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. पहले मुकाबले के दौरान महिलाओं के लिए स्टेडिमय में एंट्री फ्री रखी गई. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ खड़गे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मैच देखने के लिए मौजूद रहे. ओपनिंग सेरेमनी के चलते मुकाबला शुरू होने में देरी हुई. पहले यह मैच साढ़े सात बजे से शुरू होना था लेकिन बाद में इसे आठ बजे से शुरू किया गया. दर्शकों की एंट्री के लिए शाम चार बजे से ही गेट खोल दिए गए थे.

 

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023 में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से दिग्गज भारतीय नाराज, कहा- मुझे यह पसंद नहीं

WPL 2023: जापानी शूटर ने गोली मारकर परदादा की जान ली, लड़कों की टीम में खेली, अब WPL में धूम मचाने को तैयार 20 साल की ये खिलाड़ी