WPL 2023, UP Warriorz Full Squad: एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा की यूपी वॉरियर्ज में कितना दम, जानें पूरी टीम और शेड्यूल

WPL 2023, UP Warriorz Full Squad: एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा की यूपी वॉरियर्ज में कितना दम, जानें पूरी टीम और शेड्यूल

यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz) पहली ऐसी नॉन आईपीएल टीम है जो वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. नीलामी के दिन फ्रेंचाइजी ने कई अहम खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और एक मजबूत टीम का गठन किया. ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को टीम ने 70 लाख रुपए में खरीदा और कप्तान बनाया. इसके अलावा दीप्ति शर्मा जो टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. दीप्ति को फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा.

 

यूपी में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ खिलाड़ी

 

इसके अलावा वर्तमान में आईसीसी महिला टी20 नंबर 1 गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को भी टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी लाइनअप को इस खिलाड़ी के आने से काफी मजबूती मिलेगी. दीप्ति और सोफी के अलावा यूपी वॉरियर्ज ने राजेश्वरी गायकवाड़ और पार्श्वी चोपड़ा को भी टीम में लिया है. बता दें कि हीली की टीममेट ताहिला मैक्ग्रा नंबर 1 टी20 बैटर हैं और ऐसे में इस खिलाड़ी पर बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार होगा. भारत की अंडर 19 महिला टीम की उप कप्तान श्वेता सहरावत हीली के साथ ओपन कर सकती हैं. जबकि टीम में गेंदबाजी में दीप्ति का साथ देविता वैद्द दे सकती हैं.

 

टीम मैनेजमेंट

 

यूपी वॉरियर्ज की टीम ने जॉन लेविस को हेड कोच नियुक्त किया है. जबकि अंजू जैन को टीम ने गेंदबाजी कोच बनाया है. टीम की मेंटोर लिसा स्थळेकर हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टीम का पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड.

 

पूरा शेड्यूल

 

5 मार्च- यूपी वॉरियर्ज बनाम गुजरात जायंट्स- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई- शाम 7:30 बजे

7 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई- शाम 7:30 बजे

10 मार्च- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्ज- ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई- शाम 7:30 बजे

12 मार्च- यूपी वॉरियर्ज बनाम मुंबई इंडियंस- ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई- शाम 7:30 बजे

15 मार्च- यूपी वॉरियर्ज बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई- शाम 7:30 बजे

18 मार्च- मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्ज- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई- दोपहर 3:30 बजे

20 मार्च- गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्ज- ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई- दोपहर 3:30 बजे

21 मार्च- यूपी वॉरियर्ज बनाम दिल्ली कैपिटल्स- ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई- शाम 7:30 बजे

 

यूपी वॉरियर्ज की पूरी टीम


सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा (उप- कप्तान), ताहिला मैक्ग्री, शबनिम इस्माइल, एलिसा हीली ( कप्तान), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्द, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख.