WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान

WPL 2023: दीप्ति शर्मा नहीं बल्कि यूपी वॉरियर्ज ने इस विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बनाया कप्तान

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Womens Premier League 2023) के लिए सभी टीमें बन चुकी हैं और धीरे धीरे फ्रेंचाइजी अब अपनी अपनी कप्तान का भी ऐलान कर रही हैं. इसी बीच वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्ज ने भी अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया की धाकड़ गेंदबाज दीप्ति शर्मा को कप्तान न बनाकर फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) पर भरोसा जताया है. यूपी वॉरियर्ज ने हीली को नीलामी में 70 लाख रुपए में साइन किया था. हीली दुनिया की सबसे खतरनाक ओपनर्स में एक हैं.

यूपी वॉरियर्ज वीमेंस प्रीमियर लीग की उन 5 टीमों में शामिल है जिसने अपना बैलेंस स्क्वॉड तैयार कर लिया है. टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी हैं जिमसें एक हीली का भी नाम है. हीली महिला क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 इंटनरेशनल मुकाबले खेले हैं. और इसमें उनके नाम 1 शतक और 14 अर्धसतक के साथ कुल 2500 रन हैं. वहीं वो टीम के लिए विकेटकीपिंग भी करती हैं. विकेटकीपिंग में उनके नाम टी20 में 110 कैच हैं.

 

गुजरात के साथ होगा यूपी का पहला मैच


वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन मुंबई में 4 मार्च 2023 से 26 मार्च 2023 तक होगा. टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे और ये सभी मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यूपी वॉरियर्ज की टीम को अपना पहला मुकाबला 5 मार्च को खेलना है जहां उनकी टक्कर गुजरात जायंट्स से होगी.

 

ये भी पढ़ें: 

BCCI के पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान, इस कार से की केएल राहुल की तुलना, कहा- उनकी मानसिक...

ICC Test Ranking : 1466 दिन बाद पैट कमिंस से 40 साल के एंडरसन ने छीनी बादशाहत, 87 साल बाद हुआ ये 'करिश्मा'