WPL Auction 2023: स्मृति मांधना के नाम हुआ वीमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड,जानिए कैसे

WPL Auction 2023: स्मृति मांधना के नाम हुआ वीमेन्स प्रीमियर लीग ऑक्शन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड,जानिए कैसे

भारत में वीमेन्स प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. इस ऐतिहासिक नीलामी की शुरुआत टीम इंडिया की धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना के नाम से हुई और वह वीमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे पहले खरीदी जाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं. मांधना को खरीदने के लिए बैंगलोर और मुंबई की टीम में जबरदस्त होड़ देखने को मिली. जिससे मांधना को 3.40 करोड़ की मोटी रकम से हैसे ही आरसीबी में चुना गया और वह साउथ अफ्रीका में महिला टीम इंडिया की बाकी महिला खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाती भी नजर आईं. इस तरह मांधना जहां डब्ल्यूपीएल की नीलामी में बिकने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं. वहीं आईपीएल की नीलामी में साल 2008 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न बिके थे. जिन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम ने करीब 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.

 

50 लाख था बेस प्राइस

मांधना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. इस पर सबसे पहले बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई और इसके बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मांधना को शामिल करने की होड़ सी देखी गई. जिसके चलते लगातार मांधना की बोली बढती गई और अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली. जिसके कारण आरसीबी ने मांधना को 3.40 करोड़ की मोटी रकम के साथ शामिल किया. इस तरह मांधना वीमेन्स प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे पहले बिकने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.

 

 

साउथ अफ्रीका में हैं मांधना 
मांधना की बात करें तो वह इन दिनों महिला टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. हालांकि अंगुली में चोट लगी होने के चलते मांधना पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में नहीं खेल सकी थी. अब टीम इंडिया की उपकप्तान मांधना के अगले मैच में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं बिना मांधना के भी महिला टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया है.

 

 

मांधना का टी20 करियर
वहीं मांधना के टी20 करियर की बात करें तो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल खेल चुकी हैं. जिसमें उनके नाम 27.32 की औसत से 2651 रन दर्ज हैं. इस तरह आरसीबी उन्हें आगामी वीमेन्स प्रीमियर लीग में अपनी टीम का कप्तान भी बना सकती है. वीमेन्स प्रीमियर लीग का आगाज 4 मार्च से मुंबई में होगा. जबकि इसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

WPL Auction 2023, Gujarat Giants Full Squad: अदाणी की गुजरात जायंट्स ने विदेशियों पर लगाया दांव, जानिए किस-किसको लिया

WPL Auction 2023, Mumbai Indians Full Squad: इंग्लैंड की तरफ से महिला टी20 में पहली हैट्रिक लेने वाली अंग्रेज क्रिकेटर पर बरसे करोड़ों रुपए

WPL Auction 2023, UP Warriorz Full Squad: यूपी ने दीप्ति शर्मा सहित किस विदेशी खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, जानें उनकी टीम

WPL Auction 2023, Delhi Capitals Full Squad: दिल्ली में आई भारत की सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शेफाली वर्मा को मिले इतने करोड़ रुपए

WPL Auction, Royal Challengers Bangalore Full Squad: स्मृति मांधना के साथ आरसीबी चार बड़े खिलाड़ियों को कर चुकी है शामिल, जानें उनकी टीम