Who is Scott Boland: जिसने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाई वो 7 साल पहले धोनी की कप्तानी में खेला, टेस्ट डेब्यू में 7 रन पर लिए थे 6 विकेट

Who is Scott Boland: जिसने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाई वो 7 साल पहले धोनी की कप्तानी में खेला, टेस्ट डेब्यू में 7 रन पर लिए थे 6 विकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के आखिरी दिन क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी थी. भारत को जीत के लिए 280 रन चाहिए थे. लेकिन इस बीच जिस एक गेंदबाज का टीम इंडिया को सबसे ज्यादा डर सता रहा था वो स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) थे. इस गेंदबाज की परफेक्ट लाइन लेंथ का नजारा पहली पारी में ही देखने को मिल चुका था. लेकिन आखिरी दिन जब इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में विराट और रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा तो फैंस बोलैंड का इतिहास खंगालने लगे.

पहली पारी में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा.  ये गेंद इतनी बेहतरीन थी कि गिल इसे बिल्कुल समझ नहीं पाए और छोड़ने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद श्रीकर भरत को इंस्विंग डाल उन्हें भी 5 पर चलता किया. बोलैंड की गेंदों को खेल पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा था.

टेस्ट डेब्यू में मचाया था गदर

 

एशेज में ले चुके हैं 18 विकेट


बता दें कि बोलैंड ने पिछले एशेज में कुल 18 विकेट लिए थे. उनके नाम 13.42 की बेस्ट औसत का रिकॉर्ड है. बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की स्वदेशी समुदाय का हिस्सा हैं. इसी समुदाय से जेसन गिलेस्पी भी आते थे. बोलैंड ने अपना टी20 और  वनडे डेब्यू साल 2016 में भारत के खिलाफ किया था.

 

धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं बोलैंड


बता दें कि बेहद कम लोग ये जानते हैं कि आईपीएल में बोलैंड हिस्सा ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का ये पेसर धोनी की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेल चुका है. इस टीम में अजिंक्य रहाणे भी थे. आईपीएल में बौलैंड ने कुल 7 ओवर फेंके थे और दो विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनकी औसत 27 की थी. बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 16 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 3 टी20 भी उन्होंने खेला है.

 

ये भी पढ़ें:

सुरेश रैना अब श्रीलंका में T20 क्रिकेट खेलेंगे! 41 लाख की बेस प्राइस में ऑक्शन के लिए भेजा नाम

Asia Cup 2023 में कहां होंगे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले, इन दो शहरों के नाम सबसे आगे