WTC पॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान का बुरा हाल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जीत से मचाया घमासान

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान का बुरा हाल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जीत से मचाया घमासान
रोहित शर्मा और शान मसूद

Highlights:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका हुई अपडेट

भारत-पाकिस्तान की टीम का हार से हुआ बुरा हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन दिन के भीतर पारी और 32 रनों की टीम इंडिया (India vs South Africa) को जहां बुरी हार झेलनी पड़ी. वहीं इसके अगले ही दिन पाकिस्तान को भी ऑस्ट्रेलिया के सामने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में अंक तालिका का समीकरण काफी तेजी से बदला और इसमें हार के चलते भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का बुरा हाल हो गया है.  

 

भारत और पाकिस्तान का हुआ नुकसान 


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सेंचुरियन के मैदान में साउथ अफ्रीका के सामने तीन दिन के भीतर बड़ी हार का सामना करना पड़ा. जबकि अब पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 79 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का समीकरण ही बदल डाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले नंबर एक चलने वाली टीम इंडिया हार से पहले पांचवें स्थान पर आई थी. जिसके बाद पाकिस्तान की हार और फिर भारत को स्लो ओवर रेट के चलते  लगने वाले दो अंकों के जुर्माने से एक स्थान का फिर नुकसान हुआ और वह खिसककर छठवें स्थान पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान से खिसककर अब पांचवें स्थान पर आ गई है. भारत का जीत प्रतिशत 38.89 है तो पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 45.83 रह गया है. 

 

 

टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका 


साउथ अफ्रीका की बात करें तो एक मैच में एक जीत से 100 प्रतिशत जीत के साथ उनकी टीम नंबर एक पर काबिज है. इसके बाद दो टेस्ट मैच में 50 जीत प्रतिशत लेकर न्यूजीलैंड और इतने ही 50 का जीत प्रतिशत लेकर ऑस्ट्रेलिया और 50 जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश चौथे स्थान पर काबिज है. इन चार टीमों के बाद पाकिस्तान और भारत शामिल हैं. अब पाकिस्तान और भारत से नीचे वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकिल में अंत में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK: विवादित फैसले का शिकार हुए मोहम्मद रिजवान, नहीं छोड़ना चाहते थे पिच, कमिंस ने बनाया 250वां टेस्ट शिकार
IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्‍गर बने कप्‍तान, अपने आखिरी टेस्‍ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान