RCB vs CSK : धोनी से आखिरी ओवर में छक्का खाने के बाद यश दयाल का कैसा था हाल? मैच जिताने के बाद बयां किया दर्द, कहा - मेरे दिमाग में...

RCB vs CSK : धोनी से आखिरी ओवर में छक्का खाने के बाद यश दयाल का कैसा था हाल? मैच जिताने के बाद बयां किया दर्द, कहा - मेरे दिमाग में...
RCB vs CSK मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यश दयाल

Story Highlights:

RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई की टीम को 27 रन से दी मात

RCB vs CSK : आरसीबी के लिए आखिरी ओवर करने वाले यश दयाल ने खोला राज

RCB vs CSK : आईपीएल 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रन से हराया. उसके साथ ही आरसीबी ने जहां लगातार छह जीत दर्ज की. वहीं इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बना डाली. आरसीबी के लिए चेन्नई के सामने मैच में यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में 17 रन भी सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए नहीं बनाने दिए. जिससे विराट कोहली वाली टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई तो जीत के बाद यश दयाल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने जब पहली गेंद पर सिक्स लगाया था तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था.

यश दयाल ने कैसे पलटी बाजी 


दरअसल, चेन्नई को 219 रनों के चेज में आखिरी 6 गेंद पर जीत के लिए 35 रन जबकि प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रन बनाने थे. इसमें यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने 110 मीटर का छक्का लगाया और बॉल मैदान के बाहर चली गई. अब धोनी से छक्का खाने के बाद यश दयाल ने दूसरी गेंद पर उन्हें आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर इसके बाद बाकी चार गेंदों में सिर्फ एक रन दिया. जिससे आरसीबी की टीम ने 27 रन की जीत से 14 अंक लेकर अपना नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर करके टॉप-4 में जगह पक्की कर डाली.

यश दयाल ने धोनी से छक्का खाने के बाद क्या कहा ?

 

देखिये मेरे हिसाब से मैच का टर्निंग पॉइंट महेंद्र सिंह धोनी का विकेट रहा. आखिरी ओवर में जब उन्होंने मेरी पहली गेंद पर छक्का लगाया. उसके बाद आपके दिमाग में अचानक से आता है कि आप अच्छा करते आए हैं और अच्छा कर सकते हैं. मैंने खुद पर विश्वास किया और सिर्फ यही था कि अच्छी गेंद फेंकनी है. रिजल्ट कुछ भी आए और मैं स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देखना चाहता था.

 

15 विकेट ले चुके हैं यश दयाल 


वहीं यश दयाल की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन में वह गुजरात की टीम हिस्सा थे. जब केकेआर के रिंकू सिंह ने उनके आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाए थे. इसके बाद यश दयाल को आईपीएल 2024 की नीलामी में आरसीबी ने खरीदकर उनपर भरोसा जताया. यश अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के 13 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं और अब वह प्लेऑफ के मुकाबलों में भी आरसीबी को जिताना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs CSK : विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी Live मैच के दौरान बार-बार अंपायर्स से क्यों भिड़े? कप्तान ने उगला सच, देखें VIDEO 

RCB vs CSK : IPL 2024 में प्लेऑफ का टिकट पाते ही फाफ डुप्लेसी का पसीजा दिल, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले को दिया खास तोहफा

RCB vs CSK : आरसीबी के प्लेऑफ में जाते ही मैदान में रोते नजर आए विराट कोहली, चेन्नई पर जीत के बाद इस Video ने जीता फैंस का दिल