तीन डक का शिकार होने वाले सूर्य पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी इसका...

तीन डक का शिकार होने वाले सूर्य पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- कभी इसका...

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शायद ही अपने करियर में कभी भुला पाएंगे. सूर्यकुमार तीनों वनडे मैचों की पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. सूर्य को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में मौका मिला था. टी20 में धमाल मचाने वाले इस बल्लेबाज से वनडे में भी उम्मीद थी लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्य को अहम खिलाड़ी माना जा रहा है लेकिन अब उनका खराब फॉर्म कई सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में अब नंबर 1 टी20 बल्लेबाज के समर्थन में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

 

 

 

युवराज ने किया ट्वीट


युवराज ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार यादव को लेकर लिखा, ' हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है. हम सबने कभी न कभी इसका अनुभव किया है. मुझे विश्वास है कि सूर्या भारत के की प्लेयर हैं और वह विश्वकप (वनडे विश्वकप 2023) में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे अगर उन्हें मौका दिया जाएगा.आइए अपने खिलाड़ियों का समर्थन करें क्योंकि हमारा सूर्या फिर से चमकेगा.'

 

रोहित भी कर चुके हैं समर्थन


बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज हारने के बाद सूर्यकुमार को बैक करते नजर आए और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "वह इस सीरीज में सिर्फ तीन गेंदे ही खेल सका और मैं नहीं जानता कि इससे आप क्या समझते हैं. उसे सीरीज के दौरान तीन बढ़िया गेंदे खेलने को मिली लेकिन मुझे नहीं लगता कि तीसरे मैच में जो गेंद थी. उस पर वह आउट हो सकता था. सूर्यकुमार ने गलत शॉट चुना, उसे पहले ही आगे आ जाना चाहिए था. हालांकि इन चीजों को वह सबसे अछ्ही तरह से जानता है."

 

टी20 के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पहले दोनों वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर आउट किया. इसके बाद तीसरे वनडे मैच में स्पिनर एश्टन अगर ने उन्हें पहली गेंद पर चलता कर डाला. लेकिन तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार को मध्यक्रम की जगह नंबर सात पर बैटिंग के लिए भेजा गया था. इस पर रोहित ने कहा, "सूर्यकुमार स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेलता है. इसलिए हम उसे रोकना चाहते थे और अंतिम 15 से 20 ओवरों में उसे मौका देना चाहते थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह पहली ही तीन गेंदों पर आउट हो गया और सिर्फ तीन गेंद खेल सका. ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है."

 

ये भी पढ़ें:

'मैं रात को 2 बजे लौटा और फिर....', गावस्कर के 'फैशन शो' वाले बयान पर सरफराज ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2023 : 'धोनी के चलते CSK अब बनेगी चैंपियन या फिर होगा पतन', मैथ्यू हेडन ने क्यों कहा ऐसा?