Most wickets in IPL: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR IPL 2023) के बीच आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक आईपीएल विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा जिनके नाम 183 विकेट थे. ब्रावो अब रिटायर हो चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. इसी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड बनाया था. ब्रावो ने 161 मैच में 183 विकेट लिए थे. चहल ने 143वें आईपीएल मुकाबले में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कैसे मिला चहल का 184वां विकेट
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में चहल 11वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए. आते ही दूसरी ही गेंद पर उन्होंने राजस्थान को सफलता दिला दी. चहल ने लेग ब्रेक गेंद डाली जो ऑफ स्टंप की तरफ घूम रही थी. इस पर नीतीश राणा ने एक घुटने पर बैठकर हवाई शॉट लगाया. गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर गई. यहां शिमरॉन हेटमायर ने डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. विकेट मिलते ही चहल ने अपर कट का इशारा करते हुए जश्न मनाया. टीम के सभी साथियों ने उन्हें बधाई दी. पहले ओवर में चहल ने केवल तीन रन दिए.
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल- 184
2. ड्वेन ब्रावो- 183
3. पीयूष चावला- 174
4. अमित मिश्रा- 172
5. आर अश्विन- 171
ये भी पढ़ें
ICC ODI Rankings: भारत को वर्ल्ड कप 2023 से पहले जोर का झटका, पाकिस्तान ने छीनी उसकी जगह, तीसरे नंबर पर पटका
Najam Sethi Exclusive: एशिया कप पर पाकिस्तान की धमकी- भारत नहीं आया तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएंगे
Najam Sethi Exclusive: पाकिस्तानी बोर्ड के मुखिया ने एशिया कप 2023 के लिए बनाया नया मास्टरप्लान, कहा- भाई इससे ज्यादा कॉम्प्रोमाइज क्या करूं