Yuzvendra Chahal County Championship: एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में नहीं चुने गए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब इंग्लैंड में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में कैंट टीम के साथ करार किया है. युजवेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों में कैंट की ओर से खेलेंगे. वे नॉटिंघमशर, लैंकाशर और समरसेट के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए मौजूद रहेंगे. वह इस सीजन कैंट की तरफ से खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जून-जुलाई में कैंट की ओर से पांच मैचों में खेले थे जिनमें उन्होंने 13 विकेट लिए थे. कैंट अभी डिवीजन एक की अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. उस पर डिवीजन दो में खिसकने का खतरा है.
कैंट टीम की ओर से जारी बयान में चहल ने कहा, ‘इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए रोमांचक चुनौती है और मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं.’ टीम के कोच पॉल डॉन्टन ने कहा, हम युजवेंद्र की क्वालिटी के स्पिनर को इस सीजन में तीन चैंपियनशिप मैचों के लिए हासिल कर काफी खुश हैं. अगले साल हमारे पास वैसे भी मैट पार्किनसन नहीं हैं और हामी कादरी चोटिल है. वह इंग्लिश कंडीशन में खेलने को लेकर उत्साहित है और हमारी स्क्वॉड में स्किल और इंटरनेशनल अनुभव लेकर आएगा.
2 साल में दूसरी बार वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में चहल को जगह नहीं
33 साल के चहल भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने जाने के दावेदार थे. मगर सेलेक्टर्स ने कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया. ऐसे में चहल को मौका नहीं मिल सका. दो साल में यह दूसरा मौका है जब वे भारत के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. उन्हें 2021 टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिली थी. 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड में थे मगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. वे 2019 का वर्ल्ड कप खेले थे. तब उन्होंने आठ मैच में 12 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें
Indian Team Coach: क्या राहुल द्रविड़ की वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के कोच पद से छुट्टी हो जाएगी?
PAK vs BAN मैच में खुली पाकिस्तान बोर्ड की पोल, फ्लडलाइट्स अचानक हुई बंद, मैदान से बाहर गए खिलाड़ी, रोकना पड़ा मुकाबला