6 साल पहले बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ऐसा, अब हंगरगेकर से हुई ये बड़ी गलती, चौंक गई पूरी टीम, VIDEO

6 साल पहले बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ऐसा, अब हंगरगेकर से हुई ये बड़ी गलती, चौंक गई पूरी टीम, VIDEO

इंडिया ए के पेसर राजवर्धन हंगरगेकर की गेंदबाजी में वही हुआ जो जसप्रीत बुमराह ने 6 साल पहले पाकिस्तान के साथ किया था. इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल चल रहा और भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. राजवर्धन हंगरगेकर ने पाकिस्तान ए के ओपनर सैम अयूब को आउट कर दिया लेकिन अंपायर ने नो बॉल दे दी. इस दौरान सैम 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने इस बल्लेबाज का आसान सा कैच लपका.

 

हंगरगेकर ने दिया मौका


हंगरगेकर की नो गेंद को देख फैंस को साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की याद आ गई. इस फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के फखर जमां को नो गेंद पर आउट किया था. जमां इसके बाद टीम के लिए शतक जड़ने में कामयाब रहे थे और अंत में पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा जमा लिया था.

 

पराग ने पलटा खेल


बता दें कि पाकिस्तान ए की टीम तेजी से स्कोर बना रही थी. लेकिन मानव ने टीम को 22वें ओवर में दूसरी सफलता दिलाई. और फिर रियान पराग ने 28वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर पूरा गेम ही पलट दिया. इसके बाद अगले ओवर में ही निशांस सिंधु ने टीम को 5वीं सफलता दिलाई. यानी की भारत ने दो ओवरों के भीतर ही पूरा खेल पलट दिया और 187 के कुल स्कोर पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.

 

ये भी पढ़ें:

ऋषभ पंत के फैंस को बड़ा झटका, टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर ने कहा- वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएगा विकेटकीपर बल्लेबाज

Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे