ऋषभ पंत के फैंस को बड़ा झटका, टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर ने कहा- अगले IPL तक भी फिट नहीं हो पाएगा विकेटकीपर बल्लेबाज

ऋषभ पंत के फैंस को बड़ा झटका, टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर ने कहा- अगले IPL तक भी फिट नहीं हो पाएगा विकेटकीपर बल्लेबाज

टीम इंडिया के दिग्गज पेसर इशांत शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इशांत शर्मा ने कहा है कि, विकेटकीपर बल्लेबाज 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक ठीक नहीं हो पाएगा. पिछले साल दिसंबर में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं और फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलोर में हैं. जियोसिनेमा से खास बातचीत में इशांत ने कहा कि, शायद हम पंत को अगले आईपीएल एडिशन में भी न देख पाए.

 

 

 

पंत ने शुरू कर दी है बल्लेबाजी


बीसीसीआई पहले ही पुष्टि कर चुका है कि, पंत में काफी ज्यादा सुधार हुआ है और उन्होंने इंडोर नेट्स में बैटिंग करनी भी शुरू कर दी है. इशांत ने कहा कि, अगले आईपीएल में भी हम पंत को नहीं देख पाएंगे क्योंकि उनकी चोट छोटी नहीं है. वो काफी खतरनाक एक्सीडेंट था. उन्होंने अभी बैटिंग और विकेटकीपिंग करनी शुरू की है. इसके बाद उन्हें मुड़ना और भागना भी होगा. काफी सारी चीजें हैं और इसमें काफी समय भी लगेगा.

 

ऐसे में पंत वनडे वर्ल्ड कप तक भी फिट नहीं हो पाएंगे. बता दें कि इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है जो अक्टूबर नवंबर में होगा.

 

जल्दी रिकवर हुए तो खेल सकते हैं आईपीएल


इशांत ने आगे कहा कि, पंत के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उनकी दूसरी बार सर्जरी नहीं हुई. अगर उनकी दूसरी सर्जरी होती तो उससे रिकवर होने में उन्हें और ज्यादा समय लग सकता था. हालांकि उनकी रिकवरी पर बाकी चीजें निर्भर करती हैं, अगर उनकी रिकवरी तेजी से होती है तो ऐसा मुमकिन है कि वो आईपीएल तक ठीक हो जाएं.

 

बता दें कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज का दिसंबर के महीने में कार एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई. वहीं पंत को पीठ, घुटना, हाथ, कलाई, पैर की अंगुली में चोट लगी थी.

 

ये भी पढ़ें:

Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे

IND vs WI : वेस्टइंडीज की कछुए के चाल जैसी बल्लेबाजी पर बरसे भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, कहा - उन्होंने शॉट तक...