Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे

Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टी20 टूर्नामेंट महाराजा ट्रॉफी (Maharaja Trophy) की नीलामी में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. शनिवार (22 जुलाई) को हुए ऑक्शन में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar), मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इनमें से मनोहर को सबसे मोटी रकम मिली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले अभिनव को शिवमोगा लायंस ने 15 लाख रुपये में खरीदा. अग्रवाल को बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 14 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 13.2 लाख रुपये में पडिक्कल को खरीदा जबकि हुबली टाइगर्स ने अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को 10.6 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा.

 

ऑक्शन में कुल 700 क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया और इन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया. कैटेगरी ए में भारत व आईपीएल में खेल चुके खिलाड़ी शामिल थे. कैटेगरी बी में सीनियर लेवल पर बीसीसीआई टूर्नामेंट खेल चुके, कैटेगरी सी में बीसीसीआई के एज लेवल टूर्नामेंट में खेलने वाले और कैटेगरी डी में बाकी बचे हुए खिलाड़ियों को लिया गया.

 

तेज गेंदबाजों में विशाक सबसे महंगे

 

तेज गेंदबाजों में विजयकुमार विशाक सबसे महंगे रहे. उन्हें 8.8 लाख रुपये में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने लिया. विशाक आईपीएल 2023 में आरसीबी की ओर से खेले थे. प्रसिद्ध कृष्णा भी डिमांड में रहे. उन्हें मैसुरु वॉरियर्स ने 7.4 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. वे एक साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया में दाखिल होने से पहले वे इस टूर्नामेंट के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उतरेंगे.

 

स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल 7.4 लाख रुपये में शिवमोगा और कृष्णप्पा गौतम 6.6 लाख रुपये में मैंगलोर ड्रेगंस के साथ गए. करुण नैयर को 6.8 लाख रुपये में मैसुरु ने लिया. उनके कर्नाटक छोड़कर विदर्भ जाने की खबर है. वे एक साल से कर्नाटक की किसी टीम का हिस्सा नहीं है.

 

कब शुरू होगी महाराजा ट्रॉफी

 

महाराजा ट्रॉफी 13 अगस्त से शुरू होगी और फाइनल 29 अगस्त को खेला जाएगा. इसमें हरेक टीम लीग स्टेज में कुल 10 मैच खेलेगी. टॉप चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी जहां पर क्वालिफायर्स व एलिमिनेटर मैच होंगे. सभी मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

 

महाराजा ट्रॉफी की टीमों की स्क्वॉड

 

गुलबर्गा मिस्टिक्स: देवदत्त पडिक्कल, केपी अपन्ना, विजयकुमार विशाक, श्रीनिवास शरत, एलआर चेतन, आकिब जवाद, आर स्मरण, केवी अनीश, मैकनील नोरोन्हा, शरण गोड, अभिलाष शेट्टी, हार्दिक राज, शिमोन लुइज, डी अविनाश, यशोवर्धन परंतप, आदर्श प्राज्वल, अबुल हसन खालिद, शॉन जोसेफ.

 

हुबली टाइगर्स: केसी करियप्पा, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, लवनीत सिसोदिया, श्रीजीत केएल, मोहम्मद ताहा, विदवत कवरप्पा, एमपी दर्शन, एमबी शिवम, नागा भारत, संतोख सिंह, बीए मोहित, एल मानवंत कुमार, मित्रकांत सिंह यादव, जी मलिकसाब, नाथन डीमेलो, रक्षेकर हरिकांत, क्लेमेंट राजू.

 

शिवमोगा लॉयंस: अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, निहाल उल्लाल, कौशिक वी, एचएस शरत, क्रांति कुमार, रोहन कदम, श्रेयस पुराणिक, प्रणव भाटिया, विनय सागर, आदित्य सोमन्ना, अधोक्ष हेगड़े, पवन श्रीदि, रोहन नवीन, शिवराज, के रोहित कुमार, निश्चित राव, दीपक देवाडिगा.

 

मैसुरु वॉरियर्स: करुण नैयर, जगदीश सुचित, प्रसिद्ध कृष्णा, शोएब मैनेजर, आर समर्थ, सीए कार्तिक, मनोज भंडगे, एम वेंकटेश, तुषार सिंह, कुशल वाधवानी, के शशिकुमार, एस रक्षित, श्रीशा एस आचार्य, मोनिश रेड्डी, आदित्य मणि, गौतम मिश्रा, राहुल सिंह रावत, भारत धुरी.

 

बेंगलुरु ब्लास्टर्स: अभिमन्यु मिथुन, मयंक अग्रवाल, टी प्रदीप, मोहम्मद सरफराज अशरफ, पवन देशपांडे, शुभंग हेगड़े, डी निश्चल, विद्याधर पाटिल, जशवंत आचार्य, जेस्पर ईजे, एलआर कुमार, मोहसिन खान, आशीष महेश, ऋषि बोपन्ना, सूरज आहूजा, एरॉन क्रिस्टी, अभिषेक अहलावत, अमन खान.

 

मैंगलोर ड्रेगंस: रोनित मोरे, कृष्णप्पा गौतम, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ, निकिन जोस, बीआर शरत, प्रतीक जैन, अनिरुद्ध जोशी, रोहन पाटिल, गौरव धीमन, बीयू शिवकुमार, थिप्पी रेड्डी, आदित्य नैयर, आदित्य गोयल, कृतिक कृष्णा, डोडामणि आनंद, गणेश्वर नवीन, धीरत गोड़ा, अनीश्वर गौतम.

 

ये भी पढ़ें

Andre Russell : आंद्रे रसेल के गगनचुंबी सिक्स से बच्चा हो गया चोटिल, सिर में लगी गेंद, बाद में गिफ्ट देकर ऐसे जीता दिल, देखें Video
IND vs WI : 'मेरी मां मुझे नहीं बल्कि कोहली को देखना चाहती थी', वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा ने क्यों कहा ऐसा ?

राहुल-उनादकट के साथ भारत के लिए खेला वर्ल्ड कप, अब 9 रन देकर चटकाए 6 विकेट, अमेरिका में मची खलबली