राहुल-उनादकट के साथ भारत के लिए खेला वर्ल्ड कप, अब 9 रन देकर चटकाए 6 विकेट, अमेरिका में मची खलबली

राहुल-उनादकट के साथ भारत के लिए खेला वर्ल्ड कप, अब 9 रन देकर चटकाए 6 विकेट, अमेरिका में मची खलबली

अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) में वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने बाएं हाथ के पेसर सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) की घातक बॉलिंग के बूते सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 30 रन से हरा दिया. नेत्रवलकर ने नौ रन देकर छह विकेट लिए जिससे यूनिकॉर्न्स की टीम 133 रन का पीछा करते हुए 103 पर सिमट गई. पहले बैटिंग करते हुए वाशिंगटन की टीम ने मोइजेज ऑनरीकेज की कप्तानी पारी से आठ विकेट पर 133 रन बनाए. ऑनरीकेज ने 27 गेंद में 30 रन बनाए. उनके अलावा एंड्रियस गोस ने 23 और ओबस पीनार ने 29 रन की पारी खेली. इसके जवाब में यूनिकार्न्स लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे वह कभी भी लक्ष्य हासिल करते हुए नहीं दिखे. कोरी एंडरसन ने 34 रन बनाए लेकिन बाकी कोई 20 रन तक भी नहीं पहुंचा.

 

भारत की ओर से 2010 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुके नेत्रवलकर ने 3.5 ओवर फेंके यानी 23 गेंद फेंकी और इनमें 16 डॉट रहीं. उनकी बॉलिंग का यूनिकार्न्स के पास कोई जवाब नहीं था. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और जयदेव उनादकट जैसे भारतीय सितारों के साथ खेल चुके नेत्रवलकर ने मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस, शादाब खान, चैतन्य बिश्नोई, लियम प्लेंकेट और हारिस रऊफ के विकेट चटकाए.

 

यूनिकॉर्न्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. उनके इस फैसले को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सही साबित किया और तीन विकेट चटकाए और वाशिंगटन का स्कोर चार विकेट पर 33 रन कर दिया. रऊफ ने एंड्रीज गोस (23), मुख्तार अहमद (1) और ग्लेन फिलिप्स (0) के विकेट लिए. मैथ्यू शॉर्ट पांच रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. ऐसे हाल में कप्तान ऑनरीकेज और पीनार ने पांचवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की. ये दोनों स्कोर को 73 रन तक ले गए.

 

आखिरी ओवर्स में मार्को यानसन और डेन पीट ने अहम रन जोड़े और टीम को 133 रन तक पहुंचाया. यानसन ने 15 गेंद में दो चौकों से 19 रन बनाए तो पीट ने 10 गेंद में एक चौके से 12 रन बनाए. यूनिकॉर्न्स के लिए रऊफ ने 20 रन देकर तीन शिकार किए तो प्लेंकेट ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.

 

 

यूनिकॉर्न्स को बल्लेबाजों ने डुबोया

 

रनों का पीछा करते हुए यूनिकॉर्न्स की हालत भी खस्ता रही. 31 रन पर उसके चार विकेट गिर गए. यह सब नेत्रवलकर के चलते हुआ. फिन एलन को सबसे पहले एनरिक नॉर्किया ने चलता किया. यह कीवी बल्लेबाज नौ गेंद में तीन चौकों से 13 रन बनाकर वापस गया. इसके बाद नेत्रवलकर ने लगातार तीन शिकार किए और वेड, स्टोइनिस व शादाब को रवाना किया. कप्तान फिंच और एंडरसन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों ने रन धीमी गति से जुटाए जिससे दबाव बढ़ गया.

 

फिंच ने 14 रन बनाने के लिए 28 गेंद खेली. एंडरसन ने भी 34 रन बनाने के लिए 34 गेंद का सामना किया. आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए उसे 60 रन चाहिए थे. लेकिन यह रन उसके लिए काफी ज्यादा साबित हुए. नेत्रवलकर ने आखिरी ओवर में चार गेंद में तीन विकेट लिए और यूनिकॉर्न्स का बोरियाबिस्तर बांध दिया.

 

ये भी पढ़ें

Andre Russell : आंद्रे रसेल के गगनचुंबी सिक्स से बच्चा हो गया चोटिल, सिर में लगी गेंद, बाद में गिफ्ट देकर ऐसे जीता दिल, देखें Video
IND vs WI : 'मेरी मां मुझे नहीं बल्कि कोहली को देखना चाहती थी', वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा ने क्यों कहा ऐसा ?
Ashwin Video : अश्विन ने अपनी जादुई गेंद से कैसे उड़ाए स्टंप्स, वेस्टइंडीज कप्तान के उड़ गए होश! 'बॉल ऑफ़ द सीरीज' का मिला तमगा