इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) के फाइनल में पाकिस्तान के तैयब ताहिर (Tayyab Tahir) ने भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 71 गेंद में 12 चौकों व चार छक्कों से 108 रन की पारी खेली. तैयब ताहिर के विस्फोटक शतक के बूते पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा ओपनर सईम अयूब ने 59 तो साहिबाजादा फरहान ने 65 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फाइनल में भारतीय बॉलिंग की धज्जियां उड़ा दीं. भारत ने पाकिस्तान के रनों की रफ्तार को रोकने के लिए सात गेंदबाज आजमाए लेकिन सबकी पिटाई हुई.
29 साल के ताहिर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. जब वे क्रीज पर आए तब टीम दो विकेट पर 146 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन चार रन में तीन विकेट गंवाने के चलते एकबारगी स्थिति बिगड़ गई थी और स्कोर पांच विकेट पर 183 रन हो गया था. ऐसे में ताहिर ने मोर्चा संभाला और मुबासिर खान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 126 रन की जबरदस्त साझेदारी की. इससे टीम 45वें ओवर में 313 रन तक पहुंच गई. ताहिर ने 66 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने मानव सुथार की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर 100 रन का आंकड़ा पार किया. वे 45वें ओवर में राजवर्धन हंगरगेकर की गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत हो गई थी.
कौन है तैयब ताहिर
ताहिर पाकिस्तान के गुजरात से आते हैं. उन्होंने एमएससी की पढ़ाई की है. 2015 में उन्होंने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू किया लेकिन करियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ा. ऐसे में वे इंग्लैंड में खेलने के लिए चले गए. यहां पर वे क्लब क्रिकेट खेलने लगे और तीन साल इसमें जुटे रहे. इस बीच पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में भी लगे रहे. साल 2023 में उनकी किस्मत ने पलटा खाया. वे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में चुने गए और उन्हें कराची किंग्स ने अपने साथ लिया. इस टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया. जनवरी 2023 में वे पाकिस्तान टीम में चुने गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बने मगर खेलने का मौका नहीं मिला. इस सीरीज के दौरान सब्सटीट्यूट के तौर पर एक मुकाबले में उन्होंने फिन एलन को रनआउट कर सुर्खियां बटोरी थीं.
मार्च 2023 में वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए और इसके जरिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. 29 साल की उम्र में उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. इस सीरीज में उन्होंने 16 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 39 रन बनाए. ताहिर अभी तक 49 फर्स्ट क्लास मैच में 2766 और 52 लिस्ट ए मैचों में 2192 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें
6 साल पहले बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था ऐसा, अब हंगरगेकर से हुई ये बड़ी गलती, चौंक गई पूरी टीम, VIDEO
ऋषभ पंत के फैंस को बड़ा झटका, टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर ने कहा- वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएगा विकेटकीपर बल्लेबाज
Maharaja Trophy: बल्लेबाजों पर तिजोरियां खाली, गुजरात टाइटंस का तूफानी बल्लेबाज सबसे महंगा, चोटिल पेसर पर भी बरसे पैसे