भारतीय गेंदबाज ने अंडर 18 एशिया कप (Under-19s Asia Cup) में हाहाकार मचा दिया. 18 साल के राज लिम्बनी के आगे टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में नेपाल की टीम ने घुटने टेक दिए. उनकी कहर बरपाती गेंदों ने नेपाल की पारी को 22.1 ओवर में ही खत्म कर दिया. राज ने 9.1 ओवर में 13 रन पर कुल 7 विकेट लिए. वैसे उन्होंने 7 विकेट तो 11 रन के भीतर लिए, क्योंकि उन्होंने अपना खाता चौथे ओवर में खोला था और इससे पहले वो 2 ओवर फेंक चुके थे, जिससे दो रन दिए, मगर खाता खुलने के बाद उन्होंने सिर्फ 11 ही दिए. उनकी खौफनाक गेंदबाजी के आगे नेपाल की टीम 52 रन पर ऑलआउट हो गई. नेपाल के 52 रन के स्कोर में भी 13 तो एक्स्ट्रा रन रहे.
नेपाल की टीम का कोई भी बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. सबसे ज्यादा 8 रन भी निचले क्रम के बल्लेबाज हेमंत धामी ने बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम को पहला झटका राज ने 4.1 ओवर में सलामी बल्लेबाज दीपक बोहरा को आउट करके दिया. इसके बाद तो भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी हो गए. राज ने 6.2 ओवर में उत्तम मगर, 8.5 ओवर में कप्तान देव खनाल, 8.6 ओवर में दीपक, 12.5 ओवर में दीपक बोहरा, 18.4 ओवर में सुभाष भंडारी और 22.1 ओवर में हेमंत का शिकार किया.
राज के 3 मैचों में 10 विकेट
उनके अलावा अराध्य शुक्ला ने 7.3 ओवर में अर्जुन कुमाल और 9.5 ओवर में गुलशन झा का शिकार किया. इनके अलावा अर्शिन कुलकर्णी को दीपेश कंडेल के रूप में एक सफलता मिली. इसी के साथ राज के इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में कुल 10 विकेट हो गए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 46 रन पर तीन विकेट लिए थे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वो महंगे साबित हुए थे. पाकिस्तान के खिलाफ वो खाली हाथ भी रहे थे. उन्होंने 10 ओवर में 44 रन लुटा दिए थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: क्या दूसरे टी20 मुकाबले पर भी है बारिश का साया? खिलाड़ियों को है मैच की उम्मीद, जानें मौसम का पूरा हाल
बड़ी खबर: ऋषभ पंत वापसी के लिए हो रहे तैयार, इस टूर्नामेंट से फिर क्रिकेट खेलते आएंगे नज़र!