Exclusive: 'हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे', ग्रेटर नोएडा के स्‍टेडियम से नाखुश अफगान टीम, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले अफगान अधिकारी का बड़ा बयान

Exclusive: 'हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे', ग्रेटर नोएडा के स्‍टेडियम से नाखुश अफगान टीम, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले अफगान अधिकारी का बड़ा बयान
शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम में अफगान टीम

Highlights:

अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट मैच

शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम से खुश नहीं है अफगान टीम

अफगानिस्‍तान की टीम  9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम में एकमात्र टेस्‍ट मैच के लिए टिम साउदी की न्‍यूजीलैंड टीम की मेजबानी कर रही है. इस मैच को लेकर दोनों टीम और भारतीय फैंस में गजब का उत्‍साह है, मगर पहले दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया. इस बीच अफगानिस्‍तान के अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम इस स्‍टेडियम की व्‍यवस्‍था से बिल्‍कुल भी खुश नहीं है और वो इस स्‍टेडियम में फिर कभी नहीं आएंगे. 

 

स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में अफगानिस्‍तान के अधिकारी ने बताया कि उनके प्‍लेयर्स यहां पर भोजन से लेकर ट्रेनिंग सुविधा तक किसी चीज से खुश नहीं हैं. उन्‍होंने कहा-

 

शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम में कोई सुविधा नहीं है, हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे, लखनऊ हमारी प्राथमिकता होगी.

 

अफगान अधिकारी की शिकायत

 

अधिकारी ने कहा कि यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. ये पूरी तरह से अव्यवस्थित जगह है. यहां तक ​​कि खिलाड़ी भी भोजन, ट्रेनिंग सुविधाओं और किसी चीज से खुश नहीं हैं. दरअसल अफगानिस्तान की टीम अपने घरेलू मैचों की मेजबानी भारत में तीन स्थानों (ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, देहरादून) और संयुक्त अरब अमीरात में करती रही है.

 

कप्‍तान ने भी की अच्‍छे वेन्‍यू की मांग

 

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत हमारा घर है. जब हम टीमों की मेजबानी करते हैं तो दूसरे देश यहां हमसे ज्‍यादा क्रिकेट खेलते हैं. उन्‍होंने भारत में एक अच्छा मैदान मिलने की उम्‍मीद जताई. उनका कहना था-

 

उम्‍मीद है कि हमें भारत में एक अच्‍छी जगह मिलेगी और हम उसी पर टिके रहेंगे. मुझे लगता है कि अगर हम एक ही स्थल पर टिके रहे तो ये हमारे लिए ज्यादा प्रभावी होगा.

 

ये भी पढ़ें

ENG vs SL: तेज गेंदबाज वोक्‍स को स्पिनर बनता देख कुर्सी से नीचे गिर पड़े नासिर हुसैन, कमेंट्री बॉक्‍स के अंदर का Video वायरल

IND vs BAN: तीन अनलकी खिलाड़ी, जो पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया में नहीं बना पाए जगह, एक ने चार दिन पहले खेली थी 181 रन की पारी

मां की मौत के दो दिन बाद खेलने पहुंचा गेंदबाज, टीम को बनाया 12 साल बाद चैंपियन, CSK के स्‍टार ने सालों बाद बयां किया दिल का दर्द