भारत और बांग्लादेश के बीच इस महीने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए बीते दिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वही यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया. ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 के बाद पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बने.
देवदत्त पडिक्कल: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल बाहर हो गए. वो दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की इंडिया डी का हिस्सा है. इंडिया सी के खिलाफ हालांकि पहली पारी में वो खाता तक नहीं खोल पाए थे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने 70 गेंदों पर 56 रन ठोके थे.
मुशीर खान: टीम इंडिया के बुलावे का इंतजार कर रहे सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए. उन्होंने टीम ऐलान से चार दिन पहले इंडिया बी के लिए इंडिया ए के खिलाफ 373 गेंदों पर 181 रन की जोरदार पारी खेली थी. वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. सात फर्स्ट क्लास मैचों में 64.54 की एवरेज से उनके नाम 710 रन है. जिसमें सबसे बड़ी पारी नॉटआउट 203 रन की पारी रही.
ये भी पढ़ें