ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ

ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ
सचिन तेंदुलकर ने सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया था.

Highlights:

ODI Double Century List: पहली वनडे इंटरनेशनल डबल सेंचुरी सचिन तेंदुलकर ने 2010 में लगाई थी.ODI Double Century List: रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा तीन वनडे डबल सेंचुरी हैं.

ODI Double Century list: श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 फरवरी को वनडे मुकाबले में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 139 गेंद में 20 चौकों व आठ छक्कों से नाबाद 210 रन का स्कोर बनाया. पथुम निसंका पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी बनाने का कारनामा किया है. उन्होंने यह कमाल पल्लेकेले में खेले गए वनडे मुकाबले में किया. इसके साथ ही अब तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 टीमों में से छह के बल्लेबाज वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं. इस लिस्ट में भारत का बोलबाला है. उसके पांच बल्लेबाज अभी तक ODI में डबल सेंचुरी उड़ा चुके हैं. दिलचस्प बात है कि भारत की तरफ से ही सबसे पहले वनडे इंटरनेशनल में पहला दोहरा शतक आया था.

 

सबसे पहली ODI डबल सेंचुरी किसने और कब बनाई?

 

सचिन तेंदुलकर ने ODI में सबसे पहले 200 रन का आंकड़ा छुआ था. उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद से छह देशों के 10 अलग-अलग खिलाड़ी यह कमाल कर चुके हैं. अभी तक कुल 12 ODI डबल सेंचुरी लगी है. भारत के रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन ODI डबल सेंचुरी बनाई है और सर्वोच्च स्कोर भी उनके ही नाम है. उन्होंने 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. सचिन और रोहित के अलावा भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, इशान किशन और शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक लगाए हैं.

 

ODI डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज

नामटीमस्कोरखिलाफसाल
रोहित शर्माभारत264श्रीलंका2014
मार्टिन गप्टिलन्यूजीलैंड237*वेस्ट इंडीज2015
वीरेंद्र सहवागभारत219वेस्ट इंडीज2011
क्रिस गेलवेस्ट इंडीज215जिम्बाब्वे2015
फख़र जमांपाकिस्तान210*जिम्बाब्वे2018
पथुम निसंकाश्रीलंका210*अफगानिस्तान2024
इशान किशनभारत210बांग्लादेश2022
रोहित शर्माभारत209ऑस्ट्रेलिया2013
रोहित शर्माभारत208श्रीलंका2017
शुभमन गिलभारत208न्यूजीलैंड2023
ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया201*अफगानिस्तान2023
सचिन तेंदुलकरभारत200*साउथ अफ्रीका2010

 

टॉप-6 देशों के बल्लेबाजों ने लगाई ODI डबल सेंचुरी

 

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक लगाए हैं. भारत की तरफ से खाता खुलने के बाद वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड फिर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अब श्रीलंका की तरफ से ODI डबल सेंचुरी आई हैं. आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल टीमों में अभी तक साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की तरफ से दोहरा शतक नहीं बना है.

 

8 देशों के खिलाफ लगे हैं वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक


जिन टीमों के खिलाफ ODI डबल सेंचुरी बनी हैं उनमें सबसे आगे अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के नाम आते हैं. इन टीमों के सामने दो-दो बार दोहरे शतक बने हैं. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार डबल सेंचुरी बनी हैं. टॉप की टीमों में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड ही हैं जिनके खिलाफ आज तक डबल सेंचुरी नहीं बनी है.

 

ये भी पढ़ें

3 टेस्ट की सीरीज हो, मेजबान भरे दौरे पर आने वाली टीम का बिल, गांगुली समेत 11 दिग्गजों की क्रिकेट कमिटी ने की सिफारिश

ILT20 : एक गेंद 6 रन के रोमांच में सिकंदर ने दिल्ली वाली कैपिटल्स टीम को छक्के से जिताया, डेजर्ट वाइपर्स को आखिरी गेंद में मिली हार
MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी को लेकर खोला बड़ा राज, कहा- ड्रेसिंग रूम में सम्मान तभी मिलेगा जब...