राशिद खान का हैरतअंगेज कारनामा! T20I में बिना बाउंड्री दिए फेंक दी लगातार 105 गेंद

राशिद खान का हैरतअंगेज कारनामा! T20I में बिना बाउंड्री दिए फेंक दी लगातार 105 गेंद

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का टी20 क्रिकेट में कोई सानी नहीं है. इस फॉर्मेट में महज 24 साल की उम्र में ही उन्होंने हैरतअंगेज कमाल कर दिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान राशिद खान ने बॉलिंग में एक और करिश्मा किया. उन्होंने बिना कोई बाउंड्री दिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार 105 गेंद फेंक दी. दुनिया का कोई और गेंदबाज ऐसा आज तक नहीं कर पाया है. किसी ने बिना बाउंड्री दिए 100 गेंद के आसपास तक नहीं फेंकी है. राशिद खान की गेंदों पर बाउंड्री का सूखा पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब ने समाप्त किया जिन्होंने तीसरे टी20 में छक्का लगाया. बाद में एक सिक्स इफ्तिखार अहमद ने लगाया.

 

इस मुकाबले से पहले आखिरी बार राशिद की गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में कोई बाउंड्री फरवरी 2023 में यूएई के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में लगी थी. इसके बाद उन्होंने दो मैच यूएई और दो पाकिस्तान से खेले जिनमें एक भी बाउंड्री उनके ओवर्स में नहीं आई. इन चार मैचों में उन्होंने अपने कोटे के ओवर्स में 16, 16, 15 और 16 रन ही खर्च किए थे. इन मुकाबलों में उन्होंने चार विकेट भी लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में उनके दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंड्री आई थी. यानी तीसरे टी20 में भी पहली आठ गेंद पर उन्होंने बाउंड्री नहीं दी.

 

 

राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अफगान टीम की कप्तानी की और 2-1 से सीरीज जिताई. वे पहले अफगान कप्तान हैं जिन्होंने टॉप-6 रैंक में शामिल टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. उनके नेतृत्व में अफगानिस्तान ने पहला और दूसरा टी20 मुकाबला जीता था. तीसरे में क्लीन स्वीप का मौका था लेकिन पाकिस्तान ने बाजी मार ली.

 

राशिद के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 80 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 129 विकेट ले चुके हैं. उनकी इकॉनमी 6.18 की है और विकेट लेने की औसत 14.58 की. वे इस फॉर्मेट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनसे आगे केवल टिम साउदी (134) और शाकिब अली हसन (131) ही हैं. इन दोनों की तुलना में राशिद ने अभी काफी कम मैच खेले हैं. उन्होंने 86 वनडे में 163 और पांच टेस्ट में 34 विकेट भी लिए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

Video : पाकिस्तानी गेंदबाज की घातक बाउंसर से अफगानी बल्लेबाज का निकला खून, मैदान में पसरा सन्नाटा, बाल-बाल बची जान

IPL 2023: धोनी को 'बिग डॉग' बोलकर बुरा फंसा चेन्नई सुपरकिंग्स का पूर्व क्रिकेटर, गुस्साए फैंस ने कहा-वो शेर है

10 सालों से भारत क्यों नहीं जीता आईसीसी ट्रॉफी, सौरव गांगुली ने कहा - टैलेंट तो है लेकिन...