हार्दिक पंड्या ने एशिया कप की ट्रेनिंग में पहनी करोड़ों की घड़ी, प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है कीमत

हार्दिक पंड्या ने एशिया कप ट्रेनिंग के दौरान 20 करोड़ रुपए की घड़ी पहनी. ये कीमत टूर्नामेंट की प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है.

SportsTak

SportsTak

hardik pandya
1/7

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एशिया कप ट्रेनिंग सेशन के दौरान रिचर्ड मिले आरएम 27-04 घड़ी पहनकर सभी का ध्यान खींचा. इस घड़ी की कीमत 20 करोड़ रुपए है, जो एशिया कप की प्राइज मनी 2.6 करोड़ से लगभग आठ गुना अधिक है.
 

hardik pandya
2/7

यह घड़ी, टेनिस दिग्गज राफेल नडाल के साथ कोलैब कर, केवल 50 पीस ही बनाई गई है. हार्दिक पंड्या को लग्जरी चीजों का शौक हैं. हाल ही में उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था.
 

hardik pandya
3/7

हार्दिक पंड्या के पास कई महंगी गाड़ियां, घड़ी, कपड़े और बाकी की लग्जरी हैं जो उन्हें दुनिया के तमाम स्टाइलिश क्रिकेटरों की लिस्ट में जोड़ती है.
 

hardik pandya
4/7

पहले भी, पंड्या को रिचर्ड मिले आरएम 27-02 घड़ी पहने देखा गया था, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है. हार्दिक पंड्या एशिया कप में भारतीय टीम की ओर से बेहद अहम खिलाड़ी हैं.
 

hardik pandya
5/7

हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बड़ौदा का 31 साल का क्रिकेटर अगर कम से कम छह विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे.
 

hardik pandya
6/7

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ एशिया कप की शुरुआत करेगा, फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा. भारत यहां डिफेंडिंग चैंपियन है.
 

hardik pandya
7/7

यदि भारत एशिया कप जीतता है, तो वे टी20 एशिया कप को कई बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएंगे.