राशिद ने कहा कि उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. इसके जरिए उनकी टीम को मदद मिलेगी. हालांकि राशिद ने माना कि टी20 में पहले बैटिंग या बॉलिंग से फर्क नहीं पड़ता. वहीं हांग कांग के कप्तान याशिम मुर्तजा ने कहा कि टॉस जीतने पर वह पहले बॉलिंग करना ही चुनते.
अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच अभी तक पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से तीन में अफगान टीम जीती है जबकि दो में हांग कांग ने बाजी मारी. 2016 के बाद अब दोनों टीमें पहली बार टकराएंगी. पिछले तीन में से दो मैच में अफगानिस्तान को जीत मिली है. हांग कांग ने अभी तक चार बार एशिया कप में हिस्सा लिया है और कुल आठ मैच खेले हैं. इन सभी में उसे हार झेलनी पड़ी. उसने इस बार क्वालिफायर जीतते हुए एशिया कप का टिकट कटाया.
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, सदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी.
हांग कांग प्लेइंग इलेवन
याशिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, अंशुमन रथ, जीशान अली (विकेटकीपर), कल्हण चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान.