अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर रखने पर भड़क उठे पूर्व स्पिनर आर. अश्विन, गौतम गंभीर का नाम लेकर कहा - उसके राज में ऐसे गेंदबाज...

अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया से बाहर रखने पर भड़क उठे पूर्व स्पिनर आर. अश्विन, गौतम गंभीर का नाम लेकर कहा - उसके राज में ऐसे गेंदबाज...
अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

एशिया कप 2025 के पहले मैच में शिवम दुबे का धमाल

अर्शदीप सिंह के नहीं खेलने से भड़के अश्विन

एशिया कप 2025 के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए एकमात्र तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही जगह बना सके. बुमराह के अलावा टीम इंडिया ने दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को जगह दी. ऐसे में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो भारत के ही पूर्व स्पिनर आर. अश्विन भड़क उठे और उन्होंने गौतम गंभीर का नाम लेकर सुना डाला.

अर्शदीप का बाहर होना कोई हैरानी वाली बात नहीं. गौतम गंभीर ने जबसे कोचिंग शुरू की है, तबसे ऐसा होता आ रहा है. पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह नहीं खेले. इसलिए ये एक पैटर्न बन गया है. दुबई की कंडीशन के चलते अर्शदीप सिंह को नहीं खिला रहे हैं. गंभीर ने जब केकेआर के लिए टाइटल जीता था, उस समय भी स्पिनरों पर निर्भर थे.

अश्विन ने आगे कहा,

आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक हमें ये समस्या देखने को मिल सकती है. लकिन मुझे शक है कि अच्छी टीम के खलाफ ये संयोजन काम कर सकेगा. अर्शदीप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. मुझे पता है कि शिवम दुबे ने विकेट लिए लेकिन ये ऐसा संयोजन नहीं है. जिस पर बात बन सके. अर्शदीप सिंह एक हाईक्वालिटी गेंदबाज है और उसको खिलाना ही चाहिए.

57 रन पर ढेर हो गई यूएई

वहीं मैच की बात करें तो एशिया कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ यूएई की टीम 57 रन ही बना सकी और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी टीम का ये सबसे न्यूनतम स्कोर बना. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 27 गेंद में चेज को हासिल करने के साथ नौ विकेट से जीत दर्ज की और उसका नेट रन रेट 10 से अधिक का हो गया है. टीम इंडिया अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए इस मैच में 2.1 ओवर के स्पेल में सात रन देकर चार विकेट कुलदीप यादव ने तो दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट शिवम दुबे ने चटकाए.

ये भी पढ़ें :-