Asia cup 2025: अक्षर पटेल के सिर पर लगी चोट, सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर मंडराया खतरा
पटेल गेंद तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन कैच लेने से चूक गए, क्योंकि गेंद उनके हाथों से निकल गई और इस कोशिश में उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे उनका सिर भी अजीब तरह से जमीन पर टकराया, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए. भारत की 21 रनों की जीत के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पटेल की चोट पर अपडेट दी. उनका कहना है कि मैच के बाद पटेल ठीक लग रहे थे.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी दिलीप ने कहा-
अभी-अभी मैंने अक्षर को देखा है, वह इस समय ठीक लग रहे हैं. मैं इसके बारे में यही कह सकता हूं.
अक्षर की तेज तर्रार बैटिंग
अक्षर पटेल ने मौजूदा टूर्नामेंट में ओमान के खिलाफ पहली बार बल्लेबाजी की और 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की तेज पारी खेली. गेंदबाजी में वह केवल एक ओवर ही फेंक पाए और चार रन दिए. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 188 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ओमान ने कड़ी चुनौती दी, मगर लक्ष्य से कुछ दूर रह गई. ओमान की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 164 रन ही बना पाई.