एशिया कप 2025 अपने आखिरी पड़ाव में एंट्री कर रहा है. इस सप्ताह के आखिर में सुपर फोर के मुकाबले शुरू होंगे. हालांकि भारत और ओमान के बीच आखिरी ग्रुप मैच शुक्रवार को खेला जाना बाकी है, मगर उससे पहले सुपर फोर की सभी टीमें तय हो गई हैं और पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. 11 ग्रुप मैचों के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश चार टीमें सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. शनिवार से ये टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
राउंड-रॉबिन फॉर्मेट
सुपर फोर राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जहां चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक- एक मैच खेलेगी. इसके बाद पॉइंट टेबल में टॉप दो में रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. सुपर फोर में सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. दोनों के बीच यह मैच रविवार 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेला जाएगा.
एशिया कप सुपर का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | जगह |
श्रीलंका vs बांग्लादेश | 20 सितंबर | दुबई |
भारत (A1) vs पाकिस्तान (A2) | 21 सितंबर | दुबई |
पाकिस्तान vs श्रीलंका | 23 सितंबर | अबू धाबी |
भारत vs बांग्लादेश | 24 सितंबर | दुबई |
पाकिस्तान vs बांग्लादेश | 25 सितंबर | दुबई |
भारत vs श्रीलंका | 26 सितंबर | दुबई |
भारत में कब और कहां देख सकते हैं मैच
भारत में फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं, जबकि सोनीलिव अपने ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग करता है.