साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने खत्म किया ODI रिटायरमेंट, सालभर से T20I भी नहीं खेला, अब पाकिस्तान दौरे के लिए हुआ सेलेक्शन
बुमराह भले ही पाकिस्तान के खिलाफ प्रभाव नहीं छोड़ पाए, मगर सूर्या उनके खराब प्रदर्शन ने बिल्कुल भी परेशान नहीं हुए और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बुमराह को लेकर कहा-
कोई बात नहीं, वो रोबोट नहीं है. किसी दिन उनका भी बुरा दिन आएगा (बुमराह के बारे में बात करते हुए)। दुबे ने हमें इस मुश्किल से निकाला.
बुमराह के खराब प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी कम गति वाली गेंदों से सेट बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फ़रहान (58) और सईम अयूब (21) को आउट किया. दुबे ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच का पासा ही पलट दिया. उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए और आखिरी ओवरों में पाकिस्तान की लय को धीमा कर दिया.
फहीम अशरफ के आखिरी ओवरों में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर बनाया, जो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ टी20 उनका सर्वोच्च स्कोर था. जवाब में अभिषेक शर्मा (74) और गिल (47) ने भारत के लिए जीत की नींव रखी और टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला बरकरार रखा. भारत ने 172 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल की लिया. इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने के और करीब पहुंच गई है.