'भाई बहुत लकी है तू', यूएई पर मिली जीत के बाद साथी खिलाड़ियों ने इस ऑलराउंडर के साथ किया खूब मजाक

'भाई बहुत लकी है तू', यूएई पर मिली जीत के बाद साथी खिलाड़ियों ने इस ऑलराउंडर के साथ किया खूब मजाक
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शिवम दुबे

Story Highlights:

शिवम दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला

इसके बाद खिलाड़ियों ने दुबे के मजे लिए

Asia cup 2025: शिवम दुबे को एशिया कप के पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. यह मैच संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ था. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और सिर्फ 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से भारत ने मेजबान UAE को 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारत ने 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रात के 11:30 बजे कैफे से कर दिया गया था बाहर, महिला क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

खिलाड़ियों ने लिए मजे

BCCI ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दुबे की तारीफ की. उन्होंने कहा, "आज एक खिलाड़ी को गेंदबाजी का मौका मिला. हमने इस हफ्ते बात की थी कि जब तुम्हें गेंद दी जाए, तो असर डालना. और शिवम, तुमने आज वही किया." भारतीय खिलाड़ियों ने दुबे के लिए जोरदार तालियां बजाईं. दुबे पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. इसके बाद खिलाड़ियों ने मजाक में दुबे से भाषण देने को कहा.

वीडियो में भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव को कहते सुना गया, "भाई, ये नियम है, जो इम्पैक्ट प्लेयर होगा, उसे बीच में आकर भाषण देना होगा." फिर उप-कप्तान शुभमन गिल ने मजाक में कहा, "या तो भाषण दे, या डांस कर." खिलाड़ियों ने दुबे के साथ मस्ती जारी रखी. जब मोर्केल उन्हें मेडल दे रहे थे, तो कुछ खिलाड़ियों ने कहा, "भाई, तू बहुत लकी है."

मेडल लेने के बाद दुबे ने आखिरकार छोटा-सा भाषण दिया. उन्होंने कहा, "मुझे आज गेंदबाजी करने में बहुत मजा आया. मैं मैच में गेंदबाजी करने के लिए सही था. मुझे मौका मिला और मैंने कड़ी मेहनत की. धन्यवाद, मोर्ने."