'अगर मैं एंडी पायक्रॉफ़्ट होता तो पाकिस्तान मुझसे माफ़ी मांगता', IND vs PAK मैच में नो हैंडशेक विवाद पर अश्विन का फूटा गुस्सा

'अगर मैं एंडी पायक्रॉफ़्ट होता तो पाकिस्तान मुझसे माफ़ी मांगता', IND vs PAK मैच में नो हैंडशेक विवाद पर अश्विन का फूटा गुस्सा
भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबले में हुआ था हैंडशेक विवाद (Photo: Associated Press)

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर अश्विन का बयान

IND vs PAK : एंडी पायक्रॉफ़्ट को लेकर अश्विन ने पाकिस्तान को सुनाया

IND vs PAK : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में महामुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया और अब सुपर 4 स्टेज में फिर से दोनों टीमों का सामना होना है. लेकिन पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो विवाद आगे बढ़ता ही गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ़्ट को हटाने की मांग रखी लेकिन आईसीसी ने एक भी नहीं सुनी. अब इसी मुद्दे पर अश्विन ने बड़ा बयान दिया.

टीम इंडिया ने मैच रेफरी को पहले ही बता दिया था कि ये हमारा फैसला है और हम इसका ही पालन करेंगे. इतने सारे ड्रामे के बाद आप मैच हार गए. आप किस बात की शिकायत कर रहे हैं. आप इसलिए नहीं हारे कि हमने हाथ नहीं मिलाया. आप जाकर पता करें कि असल में कहां पर सुधार की जरूरत है.

अश्विन ने आगे कहा,

अगर भारत के साथ हाथ न मिलाना आपकी समस्या थी, तो आप यूएई के साथ मैच में उस समस्या का हल क्यों ढूंढ रहे थे? आपको एंडी पायक्रॉफ़्ट को बलि का बकरा क्यों बनाना पड़ा? उसने कुछ भी गलत नहीं किया. वो कोई स्कूल टीचर या फिर प्रिंसिपल नहीं है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर आएगा कि हाथ मिलाओ. ये सब उसका काम नहीं है.

अश्विन ने अंत में कहा,

आपने भारत के खिलाफ शिकायत की और जब मामला शांत हुआ तो एंडी के पीछे पड़ गए. अप कह रहे हैं कि एंडी ने माफ़ी मांगी? अगर मैं एंडी पायक्रॉफ़्ट होता तो वो लोग मुझसे माफ़ी मांगते. मुझे अफ़सोस है कि सूर्यकुमार यादव ने आपसे हाथ नहीं मिलाया.

एशिया कप 2025 की बात करें तो टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सुपर 4 में फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान उनसे हाथ नहीं मिलाएगी. ऐसे में उम्मीद जताते हैं कि इस मैच के बार पाकिस्तान फिर से कोई बखेड़ा ना खड़ा करे. टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जाना चाहेगी.