IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का मौका दिया. इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 5 विकेट 171 रन बना लिए. लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवरों में ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
भारतीय पारी की बात करें तो अभिषेक शर्मा- शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. गिल सिर्फ 3 रन से अपनी फिफ्टी से चूक गए. इस बैटर ने 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. गिल ने 8 चौके लगाए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोके. अभिषेक ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्य बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि तिलक वर्मा ने 30, संजू सैमसन ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 7 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.