भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच खूब जंग देखने को मिली. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और भारत के सामने 20 ओवरों में 172 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी आई. अभिषेक ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर ही छक्का ठोक ये दिखा दिया कि मैदान पर कुछ अजब गजब होने वाला है. पहले ही ओवर में ही शाहीन अफरीदी को 9 रन पड़े.
IND vs PAK: 'नज़र हटी, दुर्घटना घटी', पाकिस्तानी बल्लेबाज ऐसे हुआ रनआउट कि हो रही जगहंसाई, BCCI ने भी ली मौज, देखिए Video
रऊफ की पिटाई
अब बारी थी हारिस रऊफ की. रऊप 5वें ओवर में अटैक पर आए. लेकिन इस बैटर को पहले ही ओवर में 12 रन पड़े. इस दौरान रऊफ और अभिषेक के बीच काफी बहस भी हुई. दोनों के बीच गाली गलौज की भी शुरुआत हो चुकी थी. वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जैसे ही गिल ने रऊफ को चौका मारा, तभी वो भड़के उठे और अभिषेक शर्मा से जा भिड़े. हालांकि अंपायर बीच में आ गए. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन ठोके.
अभिषेक शर्मा ने ठोकी फिफ्टी
अभिषेक शर्मा ने कमाल का खेल दिखाया और सिर्फ 24 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी. इस बैटर ने चौके- छ्क्के की बरसात की. इस तरह वो भारत- पाकिस्तान टी20 में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले बैटर बने. पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज हैं जिन्होंने साल 2012 में 23 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी.
फील्डिंग में छोड़े थे दो कैच
बता दें कि, हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टम्प की ओर गेंद डाली. ऐसे में फरहान ने इसे घुमाया लेकिन वो बैट का बॉटम कनेक्ट नहीं कर पाए. इस तरह गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहां अभिषेक शर्मा खड़े थे. अभिषेक दौड़ते हुए आए लेकिन आसान सा कैच लपक नहीं पाए. इस दौरान फरहान ने खाता भी नहीं खोला था. लेकिन बाद में जाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. लेकिन बाद में अभिषेक ने साइम अयूब का कैच लेकर सभी का मुंह तुरंत बंद भी कर दिया.