Asia cup 2025: ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ’, सूर्यकुमार यादव ने IND vs PAK मैच से पहले क्यों कहा ऐसा?
आईसीसी ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर 4 के मैच की जिम्मेदारी फिर अपने एलीट पैनल के मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को सौंपी है, जबकि पीसीबी ने बार बार उन्हें हटाने का अनुरोध किया था. टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया-
एंडी पायक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए मैच रैफरी हैं.
रविवार के मैच के लिए मैच अधिकारियों की सूची अब भी सार्वजनिक नहीं की गई है. टूर्नामेंट में दूसरे मैच रैफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के मैच में पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था. टॉस के वक्त भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. उस मुकाबले में पाइक्रॉफ्ट ही मैच रैफरी थे. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने कप्तानों को हाथ ना मिलाने के कहा था.
आईसीसी ने खारिज की पाकिस्तान की मांग
पाकिस्तानी टीम ने इसके बाद आईसीसी को दो ईमेल लिखे थे, जिसमें पहले में पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया और दूसरे ईमेल में उन्हें अपनी टीम के मैचों से हटाने का अनुरोध किया, मगर आईसीसी ने पीसीबी की दोनों ही मांगों को सिरे से खारिज कर दिया. आईसीसी ने पीसीबी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पायक्रॉफ्ट ने खेल भावना का उल्लंघन किया है. आईसीसी ने कहा कि वह केवल एक मैसेंसर थे, जिन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद के नामित वेन्यू मैनेजर से मिले मैसेज को आगे बढ़ाया.